श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शनिवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ नाबाद 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को जीत दिलाई। अय्यर ने इस दौरान शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ अहम साझेदारियां भी की।
श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी के बारे में कहा कि वह खुद का समर्थन कर रहे थे। दिल्ली की मुंबई पर 4 विकेट से जीत के बाद श्रेयस ने कहा, 'मुझे पूरे समय बल्लेबाजी करते हुए बड़ा अच्छा लगा और अपनी टीम को अंत में जीत दिलाकर खुशी हुई।'
श्रेयस अय्यर ने आगे कहा, 'यह लो स्कोरिंग मैच था, तो मैंने अंत तक टिकने का फैसला किया था जबकि मुझे नीचे भेजा गया था। मैंने अपने आप पर और अपने इरादे पर विश्वास रखा। चाहे जो भी स्थिति होती, मुझे पता था कि टीम को जीत दिला दूंगा। जब आप सकारात्मक सोचते हो तो सभी चीजें आपके लिए होने लगती है।'
26 साल के श्रेयस अय्यर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ 36 गेंदों में 39 रन की अविजित साझेदारी की थी और दिल्ली की जीत पर मुहर लगाई। अश्विन के साथ साझेदारी पर अय्यर ने कहा, 'अश्विन आए और काफी सकारात्मक थे। उनका इरादा ज्यादा से ज्यादा सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट करने का था, जो आखिरी दो ओवरों में अच्छे से हुआ। इसके बाद गेंद पर उनकी नजरें जम गई तो उन्होंने गेंदबाजों पर हावी होने का फैसला किया। हम दोनों अंत तक बल्लेबाजी करना चाहते थे। तो उन्होंने कहा, 'मैं शॉट खेलता हूं, तुम अंत तक क्रीज पर जमे रहने की कोशिश करना और यह सुनिश्चित करना कि तुम टीम को जीत दिलाकर ही आओ'।'
लीग चरण में प्रत्येक अंक मायने रखता है: श्रेयस अय्यर
अय्यर ने 2019 से दिल्ली कैपिटल्स के टीम माहौल में हुए सकारात्मक बदलाव के बारे में बातचीत की, जहां सभी एक-दूसरे की सफलता का आनंद उठाते हैं। उन्होंने कहा कि डीसी अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान पर रहने के लिए सभी अंक हासिल करने पर ध्यान देती है।
अय्यर ने कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स में पिछले दो साल में बदलाव हुआ है। हमने वो माहौल बना लिया है। हर चीज हमारे लिए हो चुकी है। हम ड्रेसिंग रूम में एक-दूसरे की सफलता का आनंद उठाते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'कोई निराश या कोई उत्साहित नहीं। जब भी हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हम विनम्र होने की कोशिश करते हैं ताकि अगले मैच में नई शुरूआत करें। जिसका भी दिन हो, वो सुनिश्चित करता है कि टीम के लिए मैच जिताए।'
अय्यर ने आगे कहा, 'लीग के अंत में प्रत्येक दो अंक मायने रखते हैं। अगर आप टॉप-2 में हो, हमारे पास एक मैच खेलकर सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका होता है। हमारी कोशिश लीग चरण में इसी पोजीशन को बरकरार रखने की होती है।'