शेन वॉटसन ने डेविड वॉर्नर के IPL 2021 में खराब फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान

डेविड वॉर्नर दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए
डेविड वॉर्नर दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए

डेविड वॉर्नर (David Warner) का आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में भी खराब फॉर्म जारी रहा। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के बीच खेले गए मुकाबले में वॉर्नर खाता खोले बिना आउट हुए। एनरिच नॉर्जे (Anrich Nortje) की तेजतर्रार गेंदों का वॉर्नर के पास कोई जवाब नहीं था और चौथी गेंद पर प्‍वाइंट में अक्षर पटेल (Axar Patel) को कैच थमाकर वह डगआउट लौट गए।

Ad

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने डेविड वॉर्नर के खराब फॉर्म पर प्रतिक्रिया दी है। वॉर्नर ने द ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्‍ट में बातचीत करते हुए कहा कि वॉर्नर अभी लय में नहीं है, लेकिन उन्‍हें वापसी करने के लिए समय देना चाहिए क्‍योंकि वह जल्‍द ही अपनी लय हासिल कर सकते हैं।

वॉटसन ने कहा, 'यह बहुत चुनौतीपूर्ण है, विशेषकर जब आप डेविड वॉर्नर जैसे लंबे ब्रेक के बाद खेलने आ रहे हो। लोगों को उम्‍मीद रहती है कि आप आते ही रन बनाए, लेकिन सभी लोग थोड़ा समय लेते हैं। कभी कुछ लोग एबी डीविलियर्स जैसे भी होते हैं, जो ब्रेक के बाद आकर भी शानदार बल्‍लेबाजी करते हैं। मगर वह प्रकृति के अलग खिलाड़ी हैं।'

वॉटसन को लगता है कि बायो-बबल में रहने का असर वॉर्नर के प्रदर्शन पर पड़ा है। इसका मतलब यह कि जब वो टूर्नामेंट्स के लिए यात्रा पर जाते हैं तो उनके साथ उनका परिवार नहीं होता।

वॉटसन ने कहा, 'वॉर्नर की जिंदगी में बदलाव हुआ है। वह उस चरण में है, जहां वो तीन बच्‍चों के पिता हैं और वह बबल के अंदर-बाहर होते रहते हैं। अब अपने परिवार को साथ ले जाना मुश्किल होता है। उनकी जिंदगी की स्थितियां बदली हैं और उनकी प्राथमिकताएं भी थोड़ी बदली हैं।'

वॉटसन ने साथ ही कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान पद से हटाए जाने का असर भी हुआ। उन्‍होंने कहा, 'सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में ऐसा लगता है कि बैकग्राउंड में कुछ चल रहा है। डेविड वॉर्नर को कप्‍तान पद से हटाना जबकि आप कोशिश कर रहे हैं कि इसका असर आपके खेल पर न पड़े। इससे उनकी क्षमता पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ा है।'

डेविड वॉर्नर जोरदार वापसी करेंगे: शेन वॉटसन

शेन वॉटसन ने कहा कि डेविड वॉर्नर दमदार वापसी करेंगे। उन्‍होंने कहा, 'डेविड वॉर्नर सच्‍चे ऑस्‍ट्रेलियाई योद्धा हैं। उन्‍हें पता है कि इस तरह स्थिति से कैसे ऊपर आना है। इस समय वह लय में नहीं है। उन्‍हें अपने पैर जमाने के लिए कुछ मैचों की जरूरत है, लेकिन वह बेहद शानदार बल्‍लेबाज हैं। वो निश्चित ही दमदार वापसी करेंगे।'

पता हो कि वॉर्नर को आईपीएल 2021 के पहले हाफ में कप्‍तानी से हटाया गया था और फिर प्‍लेइंग XI से बाहर कर दिया गया था। वॉर्नर अब अगले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करके अपने आलोचकों का मुंह बंद करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications