पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्लेऑफ मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सहवाग ने कहा है कि केकेआर अपना मैच शारजाह में खेलेगी और उनका मानना है कि इसी वजह से उनका पलड़ा भारी रहेगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली है। हालांकि अभी उन्हें मुंबई इंडियंस के मुकाबले का इंतजार करना होगा लेकिन केकेआर की प्लेऑफ में जगह पक्की है।
आईपीएल प्लेऑफ में केकेआर और आरसीबी के बीच होगा मुकाबला
कोलकाता का मुकाबला आईपीएल के प्लेऑफ में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से होगा। ये मैच शारजाह के मैदान में खेला जाएगा और यहां पर वो अपने दोनों ही मुकाबले जीत चुके हैं। इसीलिए वीरेंदर सहवाग को लगता है कि केकेआर का पलड़ा आरसीबी के खिलाफ भारी रहेगा।
उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा "मेरे हिसाब से केकेआर के लिए ये काफी अच्छा संकेत है। उनका मैच उस मैदान पर है जहां पर उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। वो इस मैदान के कंडीशंस के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं और उन्हें पता है कि यहां पर कैसे खेलना है। बैंगलोर की टीम भी शायद बेहतर प्रदर्शन कर सकती है क्योंकि उनके पास विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। लेकिन कोलकाता के पास शारजाह में प्लेऑफ मैच खेलने का एडवांटेज रहेगा।"
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के 54वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने शारजाह में राजस्थान रॉयल्स को 86 रनों से बुरी तरह हराया और टॉप चार में अपनी जगह पक्की कर ली। केकेआर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 171/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 85 रन बनाकर ढेर हो गई।