कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने खिलाड़ियों का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो आईपीएल 2020 (IPL 2020) का है, जब होटल में क्वारंटीन रहते हुए खिलाड़ियों ने ऑनलाइन अंताक्षरी में हिस्सा लिया था। याद हो कि आईपीएल 2020 यूएई में खेला गया था।
अब आईपीएल 2021 का दूसरा चरण भी यूएई में खेला जाएगा। इसकी शुरूआत 19 सितंबर से होगी। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी कुछ दिन पहले अबुधाबी पहुंच गए हैं। इस समय उसके खिलाड़ी होटल में 6 दिन के पृथकवास में हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को पोस्ट किए इस वीडियो में दिखाया कि खिलाड़ियों ने कितनी मस्ती की थी। इस क्लिप में दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, कुलदीप यादव और नितीश राणा अन्य लोगों के साथ नजर आए। अभिषेक नायर ने मेजबान की भूमिका निभाई थी।
खिलाड़ियों को अलग ग्रुप में बाटा गया था और इस खेल के नियम भी मजेदार थे। जो टीम शाहरुख खान की फिल्म का गाना गाएगी, उसे 6 अंक दिए जाने थे। पता हो कि शाहरुख खान केकेआर के सह-मालिक हैं। वहीं, जो ग्रुप शाहरुख खान के गाने के बजाय कोई और गाना गाएगी, उसे चार अंक दिए गए थे।
केकेआर ने पिछले साल का मजेदार वीडियो शेयर किया और कैप्शन लिखा, 'परफेक्ट क्वारंटीन अंताक्षरी। परफेक्ट रविवार को परफेक्ट अंताक्षरी। हमारे नाइट्स के लिए एसआरके का गाना?'
केकेआर ने टिम साउदी को पैट कमिंस के विकल्प के रूप में जोड़ा
कोलकाता नाइटराइडर्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को आईपीएल 2021 के शेष मैचों के लिए अपने साथ जोड़ा है। टिम साउदी टीम में पैट कमिंस के विकल्प के रूप में शामिल होंगे। कमिंस ने यूएई चरण में हिस्सा लेने से पहले ही मना कर दिया था। दरअसल, पैट कमिंस अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।
टिम साउदी के आईपीएल करार का मतलब है कि वह बांग्लादेश और पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे, जहां न्यूजीलैंड को कुछ सीमित ओवर मैच खेलने हैं। 33 साल के साउदी ने इससे पहले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है।
हालांकि, आईपीएल में टिम साउदी का प्रदर्शन साधारण रहा है। कीवी क्रिकेटर ने 40 मैचों में 28 विकेट ही लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.74 का है।