कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की तैयारी के लिए गुरुवार को यूएई रवाना होगी। प्लेऑफ सहित शेष 31 मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे।
केकेआर के करीबी सूत्रों ने स्पोर्ट्सकीड़ा को पुष्टि की है कि उनके भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बुधवार को मुंबई में एकत्रित होने को कहा गया है। फिर अगले दिन चार्टर फ्लाइट से वह अबुधाबी रवाना होंगे।
विदेशी दल अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताएं पूरी करने के बाद सीधे यूएई में टीम से जुड़ेंगे। केकेआर इसी के साथ अपना यात्रा कार्यक्रम बताने वाली सातवीं फ्रेंचाइजी बनी। जहां मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स इस समय दुबई में अनिवार्य छह दिन के पृथकवास में है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स दोनों टीमें 29 अगस्त को रवाना होंगी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 1 सितंबर को यूएई के लिए उड़ान भरेगी। अभी तक सिर्फ एक टीम है, जिसने कोई जानकारी नहीं दी है, वो है राजस्थान रॉयल्स।
कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को यूएई पहुंचने के बाद आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा, जिसमें उन्हें निगेटिव आना जरूरी है। फिर उन्हें एकांतवास होना पड़ेगा। इसके बाद वह तैयारी शिविर से जुड़ेंगे। टूर्नामेंट के दौरान नियमित रूप से परीक्षण होते रहेंगे।
केकेआर और एमआई दो ही फ्रेंचाइजी है, जिन्होंने अपना बेस अबुधाबी में बनाया है और ये दोनों शेख जायेद स्टेडियम में ट्रेनिंग करेंगे। अन्य छह टीमें दुबई में अभ्यास करेंगी। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के 13 मुकाबला दुबई में खेले जाएंगे। शारजाह में 10 और अबुधाबी में 8 मैच खेले जाएंगे।
केकेआर की टीम सातवें स्थान पर काबिज
केकेआर के लिए आईपीएल 2021 का पहला चरण अच्छा नहीं बीता था। इयोन मोर्गन के नेतृत्व वाली टीम को सात मैचों में केवल दो में जीत मिली और अंक तालिका में केकेआर सातवें स्थान पर है।
केकेआर को यूएई में अपने प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस की सेवाएं नहीं मिलेंगी। केकेआर आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपना पहला मैच आरसीबी के खिलाफ 20 सितंबर को खेलेगी।