आईपीएल 2021 (IPL) में आज शाम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यूएई लेग में जाने से पहले केकेआर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस टीम ने वहां जाने के बाद एक अलग ही रूप दिखाया है और लगातार कई मुकाबले जीते हैं। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है और उन्हें कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
आईपीएल 2021 में केकेआर की टीम 11 मैचों में 5 जीत और 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है, वहीं पंजाब किंग्स 11 मैचों में 4 जीत और 8 अंक के साथ छठे स्थान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले कुछ मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। वहीं अगर पंजाब को अंतिम 4 की रेस में बने रहना है तो फिर उन्हें ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।
KKR vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों में केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। कोलकाता ने 19 और पंजाब किंग्स ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2.पिछले सीजन हुए मुकाबलों में एक - एक बार दोनों टीमों ने एक दूसरे को हराया था। वहीं इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए पहले मैच में केकेआर ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।
3. केकेआर के वर्तमान खिलाड़ियों में आंद्रे रसेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 261 रन बनाए हैं।
4. पंजाब किंग्स के वर्तमान प्लेयर्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनके कप्तान के एल राहुल ने सबसे ज्यादा 250 रन बनाए हैं।
5.केकेआर की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ दिग्गज स्पिनर सुनील नारेन ने 30 विकेट लिए हैं।
6. पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मोहम्मद शमी ने सात विकेट चटकाए हैं।