केकेआर (KKR) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया। खराब शुरुआत के बाद भी टीम ने सँभलते हुए धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया है। इसका पूरा श्रेय वेंकटेश अय्यर को जाना चाहिए। उन्होंने अपना दूसरा अर्धशतक जमाया है। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 34 और नितीश राणा ने 31 रन बनाए। दिनेश कार्तिक और इयोन मॉर्गन फ्लॉप रहे। मॉर्गन की फॉर्म लगातर खराब रही है और आईपीएल में उनके बल्ले से बिलकुल रन नहीं आए हैं।
वेंकटेश अय्यर ने बल्लेबाजी में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है। फैन्स उनके खेल से काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने अय्यर को भविष्य का सितारा बताया। ट्विटर पर वेंकटेश अय्यर को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इनके बारे में आपको भी जरुर जानना चाहिए। अय्यर ने इस सीजन दूसरी बार फिफ्टी जमाई है। वह प्लेइंग इलेवन में नियमित रूप से स्थान बनाने में सफल रहे हैं।
(वेंकटेश अय्यर में क्या प्रतिभा है)
(वेंकटेश अय्यर क्या खिलाड़ी हैं)
(वेंकटेश अय्यर भविष्य के स्टार हैं)
(वेंकटेश फायर बेबी है)
(केकेआर का नया नाम न्यूजीलैंड राइडर्स होना चाहिए)
(दिनेश कार्तिक को रिटायर हो जाना चाहिए, अब वह डग आउट में बैठने के लायक भी नहीं हैं)