आईपीएल 2021 (IPL) का 54वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। अगर उन्हें प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो फिर इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 13 मैचों में 6 जीत के साथ चौथे स्थान पर है, वहीं राजस्थान रॉयल्स 13 मैचों में 5 जीत और 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर है एवं प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गए हैं।
केकेआर अगर इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो फिर 14 अंकों के साथ उनके प्लेऑफ में जाने की संभावना सबसे ज्यादा रहेगी। वहीं अगर उन्हें इस मैच में हार मिलती है तो फिर मुंबई इंडियंस के मुकाबले के रिजल्ट पर उन्हें निर्भर रहना होगा।
इस मुकाबले से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच हेड हू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
KKR vs RR हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.आईपीएल में अभी तक राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 21 मुकाबले हुए हैं जिसमें से केकेआर ने 12 और राजस्थान रॉयल्स ने 11 बार जीत हासिल की है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।
2.पिछले सीजन हुए दोनों मुकाबलों में केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल की थी। हालांकि इस सीजन एक बार राजस्थान रॉयल्स की टीम केकेआर को हरा चुकी है।
3.राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 10 पारियों में 247 रन बनाए हैं।
4.केकेआर के वर्तमान प्लेयर्स में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने महज 6 पारियों में 258 रन बनाए हैं।
5.सुनील नारेन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं।
6.राजस्थान रॉयल्स की तरफ से क्रिस मॉरिस ने केकेआर के खिलाफ 8 विकेट चटकाए हैं।