केकेआर की लगातार चौथी हार के बाद फैन्स इयोन मॉर्गन पर भड़के, ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं

केकेआर (KKR) के खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच में उन्हें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। 134 रनों के लक्ष्य को रॉयल्स ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। संजू सैमसन और डेविड मिलर क्रीज पर खड़े रहे और जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इस हार के बाद इयोन मॉर्गन की कप्तानी को लेकर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर फैन्स ने उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग की।

(स्पॉन्सर मत ढूंढो, खराब कप्तान मॉर्गन को हटाओ, केकेआर के प्रदर्शन से फैन निराश हैं)

(केकेआर के कप्तान मॉर्गन और कार्तिक को विदाई दो, पर्पल जर्सी में यह उनका अंतिम मैच था)

(केकेआर का वास्तव में निराश करने वाला प्रदर्शन, वे गेम जीतने के लिए नहीं खेल रहे हैं, हैरान हूँ कि बेन और लोकी अब तक टीम में क्यों नहीं है, मॉर्गन को प्रदर्शन करना होगा या घर जाना होगा)

(केकेआर को नया कप्तान चाहिए, मॉर्गन काफी प्रेशर में हैं और टीम इससे प्रभावित हो रही है)

(मॉर्गन को कप्तानी से हटाकर भज्जी को कप्तान बनाओ, कटिंग और साइफर्ट को लाओ और कमिंस को आराम कराओ)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment