केकेआर (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में शारजाह की धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन कार्य किया है। शुभमन गिल ने फिफ्टी जमाई और वेंकटेश अय्यर के बल्ले से भी रन आए। अन्य बल्लेबाजों ने भी अपना उचित योगदान दिया और टीम का स्कोर 171 रन तक पहुंचा दिया। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने अंतिम समय में भी रन खर्च किये। प्लेऑफ़ के लिए केकेआर को जीत दर्ज करना जरूरी है। ऐसे में मुंबई इंडियंस का काम खराब हो सकता है।
शुभमन गिल की बैटिंग और केकेआर के प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(शुभमन गिल ने शारजाह की धीमी धीमी पिच पर अपने पैरों और पहुंच से अपनी असली क्लास दिखाई है, लेकिन बिना विकेट खोए खुद को स्थापित करने का नियमित तरीका भी दिखाया है। इयोन मोर्गन को फिनिशिंग टच मिला है और उन्होंने लंबे समय में एक बाउंड्री देखी है)
(इस विकेट पर 170 का स्कोर काफी अच्छा है)
(मुख्य खिलाड़ियों के बगैर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का शानदार मुकाबला)
(ग्लेन फिलिप्स और लिविंगस्टोन शो के लिए तैयार रहना केकेआर)
(शुभमन गिल की लगातार दो फिफ्टी और उनके फैन्स भी यही उम्मीद कर रहे थे)
(अच्छा खेले केकेआर, आप प्लेऑफ़ में होने के हकदार हैं)
(क्या केकेआर ने मॉर्गन को भेजकर ट्रिक मिस किया, याद रखो सुनील नारेन खेल रहे हैं)
(इस साल शारजाह में आईपीएल का उच्च्तम स्कोर)