आईपीएल 2021 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। केकेआर और सनराइजर्स दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेंगी।
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमों में कई बेहतरीन प्लेयर मौजूद हैं और वो चाहेंगे कि जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत करें। अगर कागजों पर देखें तो दोनों ही टीमें बराबरी की दिखती हैं। इन टीमों में एक कॉमन बात ये है कि इनके कप्तान विदेशी हैं।
दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले अब तक इनके बीच हुए मैचों के हेड डू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद एम एस धोनी पर हुई बड़ी कार्रवाई, बड़ी वजह आई सामने
KKR vs SRH के बीच हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड डू हेड मैचों में केकेआर का पलड़ा डेविड वॉर्नर की टीम के खिलाफ भारी है। केकेआर ने 12 तो सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 मैचों में जीत हासिल की है।
2.अगर न्यूट्रल मैदानों में दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात करें तो केकेआर का पलड़ा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3-1 से भारी है।
3.सनराइजर्स के खिलाफ मैच में केकेआर के लिए कप्तान इयोन मोर्गन ने सबसे ज्यादा 188 रन बनाए हैं।
4.सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 616 रन बनाए हैं।
5.डेविड वॉर्नर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक शतक भी लगा चुके हैं।
6.केकेआर की तरफ से हैदराबाद के खिलाफ कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं।
7.सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 19 खिलाड़ियों को आउट किया है।
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी ने संकेत दिए कि ये उनका आखिरी IPL सीजन हो सकता है