केकेआर की शानदार जीत को लेकर फैन्स की ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

केकेआर के लिए यह जीत हासिल करना जरूरी थी (फोटो - IPL)
केकेआर के लिए यह जीत हासिल करना जरूरी थी (फोटो - IPL)

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 6 विकेट से हराते हुए प्लेऑफ़ की उम्मीदों को जीवित रखा है। केकेआर ने 115 रनों का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में दो गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। हैदराबाद की टीम के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा है। इस टीम के लिए कुछ भी सहित घटित नहीं हो रहा है।

पहले बल्लेबाजी के दौरान टीम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे और उसके बाद गेंदबाजी में भी कुछ खास हासिल नहीं हुआ। इस सीजन के लगभग हर मैच में हैदराबाद के लिए यही समस्या रही है। डेविड वॉरने जैसे खिलाड़ी को स्टैंड में बैठकर मैच देखते हुए देखा जा रहा है। फैन्स भी इस बात से नाराज हैं। केकेआर के फैन्स अपनी टीम के धाकड़ खेल को लेकर खुश हैं और ट्विटर पर उनकी तरफ से काफी प्रतिक्रियाएं भी आई हैं।

(हम कह सकते हैं कि SRH सबसे खराब फ्रेंचाइजी है, डेविड वॉर्नर जैसे स्टार खिलाड़ी के साथ वे कैसा बर्ताव कर रहे हैं, एक सीजन खराब गया है, मुझे बुरा लग रहा है)

(करियर के अंतिम पड़ाव पर भी दिनेश कार्तिक कितने शानदार हैं)

(केकेआर अब प्लेऑफ़ से एक जीत और दूर है)

(केकेआर की जीत के बाद पंजाब किंग्स आधिकरिक रूप से आईपीएल प्लेऑफ़ से बाहर हो गई है)

(बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने शानदार खेला)

(कोलकाता यह काफी पहले कर सकती थी और दो टीमें अब भी प्लेऑफ़ के लिए दौड़ में हैं और हमें पहले ही लाभ लेना था)

(दिनेश कार्तिक का क्या शॉट था, हमारे लिए दो अहम अंक, नेट रन रेट में कमी है, देखना होगा कि अन्य टीमें क्या करती हैं)

(डीके को अगले सीजन रिटेन करने की आवश्यकता है)

(बेहतर रन रेट से जीतना था, मुंबई क्वालीफाई करने के लिए दस ओवर में भी जीत सकती है)

Quick Links