अब्दुल समद के छक्कों को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

अब्दुल समद के बल्ले से तीन शानदार छक्के आए (फोटो - IPL)
अब्दुल समद के बल्ले से तीन शानदार छक्के आए (फोटो - IPL)

आईपीएल (IPL) में रविवार को डबल हेडर के दूसरे मैच में केकेआर (KKR) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम की बैटिंग काफी खराब रही। हैदराबाद ने 8 विकेट पर 115 रनों का मामूली स्कोर बनाया जिसकी कल्पना शायद किसी ने नहीं की होगी। केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। उनके अलावा अब्दुल समद ने 18 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए। प्रियाम गर्ग ने भी 21 रन बनाए लेकिन ज्यादातर बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। समद के कारण सनराइजर्स का स्कोर 100 से के पार पहुँच पाया। ट्विटर पर उनकी बैटिंग को लेकर कई बड़ी प्रतिक्रियाएं आई।

(अब्दुल समद के रूप में एक गंभीर प्रतिभा वेस्ट हो रही है, आशा है कि अगले सीजन किसी नई टीम से खेलेंगे)

(अब्दुल समद SRH का अकेला योद्धा)

(अब्दुल समद को अगले साल मुंबई इंडियंस में जाना चाहिए)

(मुझे लगता है कि हैदराबाद को अगले साल अब्दुल समद को रिटेन करना चाहिए)

(मुझे लगता है कि अब्दुल समद एक खास प्रतिभा हैं)

(अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा और रियान पराग का भविष्य अच्छा है, क्या वे उन पर इवेस्ट करेंगे)

(अब्दुल समद एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उनको मुंबई या चेन्नई जैसी टीम में होना चाहिए)

(अब्दुल समद काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें सीखना होगा कि कि लम्बी पारी कैसे खेलनी है)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma