KKR vs PBKS, IPL 2021 - केएल राहुल की उम्दा पारी की बदौलत पंजाब किंग्स की जीत, केकेआर को लगा झटका

KKR vs PBKS, IPL 2021 (Photo - IPL)
KKR vs PBKS, IPL 2021 (Photo - IPL)

IPL 2021 के 45वें मैच में पंजाब किंग्स ने दुबई में कोलकाता नाइटराइडर्स (KOL vs PBKS) को पांच विकेट से हराया और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए। केकेआर ने पहले खेलते हुए वेंकटेश अय्यर के 67 रनों की मदद से 20 ओवर में 165/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। केएल राहुल ने 67 रनों की उम्दा पारी खेली।

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में क्रिस गेल, मंदीप सिंह एवं हरप्रीत बरार की जगह मयंक अग्रवाल, शाहरुख़ खान और फेबियन एलन को शामिल किया गया। केकेआर की टीम में लोकी फर्ग्युसन की जगह टिम साइफर्ट एवं संदीप वॉरियर की जगह शिवम मावी को जगह मिली।

केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में 18 के स्कोर पर शुभमन गिल सिर्फ 7 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने राहुल त्रिपाठी (26 गेंद 34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी निभाई। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 48/1 था। 12वें ओवर में 90 के स्कोर पर रवि बिश्नोई ने राहुल त्रिपाठी को आउट किया।

वेंकटेश अय्यर ने अपना दूसरा अर्धशतक लगाया और 49 गेंदों में 67 रनों की बढ़िया पारी खेली। उन्होंने नितीश राणा के साथ मिलकर 13वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 15वें ओवर में 120 के स्कोर पर रवि बिश्नोई ने उन्हें भी चलता किया। कप्तान इयोन मॉर्गन (1) फिर से फ्लॉप रहे और 16वें ओवर में 124 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।

नितीश राणा ने 18 गेंदों में 31 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन 18वें ओवर में 149 के स्कोर पर अर्शदीप ने उन्हें आउट किया। टिम साइफर्ट भी सिर्फ 2 रन बनाकर 19वें ओवर में 156 के स्कोर पर रन आउट हो गए। दिनेश कार्तिक ने 11 गेंदों में 11 रन बनाये और सुनील नारेन 3 रन बनाकर नाबाद रहे एवं टीम को 160 के पार पहुंचाया। पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह ने तीन, रवि बिश्नोई ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया।

KKR vs PBKS, IPL 2021 (Photo - IPL)
KKR vs PBKS, IPL 2021 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में पंजाब किंग्स को केएल राहुल और मयंक अग्रवाल (27 गेंद 40) ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की बढ़िया शुरुआत दी। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 46/0 था। नौवें ओवर में मयंक के आउट होने से पंजाब किंग्स को पहला झटका लगा। मयंक को आउट करने के बाद के 11वें ओवर में 84 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने निकोलस पूरन (7 गेंद 12) को भी चलता किया।

केएल राहुल ने एडेन मार्करम (16 गेंद 18) के साथ मिलकर टीम को 13वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और उसके बाद 43 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। हालाँकि 16वें ओवर में 129 के स्कोर पर मार्करम और 17वें ओवर में 134 के स्कोर पर दीपक हूडा (3) के आउट होने से पंजाब किंग्स को दोहरा झटका लगा।

केएल राहुल आखिरी ओवर में 162 के स्कोर पर 55 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए लेकिन शाहरुख़ खान (9 गेंद 22*) ने छक्का लगाकर टीम को तीन गेंद शेष रहते जीत दिला दी। केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने दो और शिवम मावी, सुनील नारेन एवं वेंकटेश अय्यर ने एक-एक विकेट लिया।

Quick Links