KKR vs RR, IPL 2021 - केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को बुरी तरह हराया, मुंबई इंडियंस का टॉप चार में पहुंचना असंभव

KKR vs RR, IPL 2021 (Photo - IPL)
KKR vs RR, IPL 2021 (Photo - IPL)

IPL 2021 के 54वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने शारजाह में राजस्थान रॉयल्स (KOL vs RR) को 86 रनों से बुरी तरह हराया और टॉप चार में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। केकेआर के नेट रन रेट को देखते हुए मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचना अब असंभव है। केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 171/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 85 रन बनाकर ढेर हो गई।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में एविन लुईस, डेविड मिलर, कुलदीप यादव और श्रेयस गोपाल की जगह लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट और अनुज रावत को शामिल किया गया। केकेआर की टीम में टिम साउदी की जगह लोकी फर्ग्युसन की वापसी हुई।

केकेआर की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए शुभमन गिल ने वेंकटेश अय्यर (35 गेंद 38) के साथ पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी निभाई। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 34/0 था, लेकिन उसके बाद अगले चार ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने रन रेट बढ़ाया। 11वें ओवर में केकेआर को पहला झटका लगा और वेंकटेश अय्यर आउट हुए। इसके बाद 12वें ओवर में 92 के स्कोर पर नितीश राणा भी सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए।

शुभमन गिल ने 44 गेंदों में 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और राहुल त्रिपाठी (14 गेंद 21) के साथ 13वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया और तीसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी निभाई। हालाँकि 16वें ओवर में 133 के स्कोर पर शुभमन गिल और 18वें ओवर में 145 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी के आउट होने से केकेआर को बड़े झटके लगे।

दिनेश कार्तिक ने 11 गेंदों में 14 और इयोन मॉर्गन 11 ने गेंदों में 13 रनों की नाबाद पारी खेली एवं दोनों ने मिलकर टीम को 170 के पार पहुंचा दिया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से चेतन सकारिया, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया एवं ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट लिया।

KKR vs RR, IPL 2021 (Photo - IPL)
KKR vs RR, IPL 2021 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे ओवर में 13 के स्कोर तक उनके चार विकेट गिर चुके थे। यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना पहले ओवर में आउट हुए और उसके बाद संजू सैमसन 1, लियाम लिविंगस्टोन 6 और अनुज रावत भी खाता खोले बिना आउट हो गए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 17/4 था।

इसके बाद आठवें ओवर में 33 के स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स (8) और 34 के स्कोर पर शिवम दुबे (18) आउट हुए। नौवें ओवर में 35 के स्कोर पर रॉयल्स को छठा झटका लगा और क्रिस मॉरिस खाता खोले बिना आउट हो गए। राहुल तेवतिया ने जयदेव उनादकट (6) के साथ मिलकर टीम को 11वें ओवर में 50 के पार पहुंचाया, लेकिन 12वें ओवर में 62 के स्कोर पर उनादकट भी आउट हो गए। 16वें ओवर में 85 के स्कोर पर चेतन सकारिया 1 रन बनाकर रन आउट हुए। राहुल तेवतिया ने 36 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली, लेकिन 17वें ओवर में उनके आउट होते ही राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 85 रनों पर ढेर हो गई।

केकेआर की तरफ से शिवम मावी ने चार, लोकी फर्ग्युसन ने तीन और शाकिब अल हसन एवं वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट

Quick Links