केकेआर (KKR) ने आईपीएल (IPL) के यूएई लेग की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने आरसीबी (RCB) को 9 विकेट के बड़े अंतर से मुकाबले में हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की टीम 19 ओवर में 92 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए केकेआर ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 94 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए आरसीबी को सबसे पहले विराट कोहली (5) के रूप में झटका लगा। इसके बाद देवदत्त पडीक्कल भी 22 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से शुरू हुआ विकेट पतन अंत तक जारी रहा। केकेआर की धाकड़ गेंदबाजी के सामने आरसीबी के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। एबी डीविलियर्स को आंद्रे रसेल ने बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इस तरह आरसीबी की टीम 19 ओवर में 92 रन बनाकर आउट हो गई। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। रसेल ने 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
जवाबी बैटिंग करते हुए केकेआर की धाकड़ शुरुआत हुई। ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर ने तूफानी बैटिंग करते हुए नई गेंद पर आरसीबी को विकेट नहीं लेने दिया और रन भी बनाए। 6 ओवर में केकेआर ने बिना विकेट गंवाए 56 रन बना दिए। यहाँ से मैच में केकआर की जीत की नींव रखी जा चुकी थी। गिल ने बाद में भी तेजी से बैटिंग जारी रखी लेकिन फिफ्टी के करीब जाकर 34 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हो गए। वेंकटेश ने 27 गेंद में नाबाद 41 रन बनाकर केकेआर को 9 विकेट से जीत दिलाई। आरसीबी के गेंदबाजों को पिच से भी कोई मदद नहीं मिली। चहल ने आरसीबी के लिए एक विकेट झटका।
संक्षिप्त स्कोर
आरसीबी: 92/10
केकेआर: 94/1