IPL 2021 के 49वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद (KOL vs SRH) को 6 विकेट से हराया और 12 अंकों के साथ उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 115/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर ने आखिरी ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और संदीप शर्मा की जगह उमरान मलिक को शामिल किया गया। केकेआर की टीम में टिम साइफर्ट की जगह शाकिब अल हसन को मौका दिया गया।
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ऋद्धिमान साहा पहले ही ओवर में खाता खोले बिना आउट हो गए। उसके बाद चौथे ओवर में 16 के स्कोर पर जेसन रॉय (10) भी आउट हो गए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 35/2 था, लेकिन सातवें ओवर में 38 के स्कोर पर केन विलियमसन (21 गेंद 26) के रन आउट होने से सनराइजर्स को बड़ा झटका लगा। 11वें ओवर में 51 के स्कोर पर अभिषेक शर्मा भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।
प्रियम गर्ग ने 31 गेंदों में 21 रनों की धीमी पारी खेली और 15वें ओवर में 70 के स्कोर पर आउट हुए। 17वें ओवर में 80 के स्कोर पर जेसन होल्डर भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। अब्दुल समद ने 18 गेंदों में 25 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन 18वें ओवर में 95 के स्कोर पर वह भी पवेलियन लौट गए और टीम को सातवां झटका लगा।
राशिद खान ने 8 रनों की पारी खेली और 19वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में 103 के स्कोर पर आउट हो गए। भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कॉल 7-7 रन बनाकर नाबाद रहे एवं टीम को 115 तक पहुंचाया। केकेआर की तरफ से टिम साउदी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो एवं शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया।
छोटे लक्ष्य के जवाब में केकेआर की शुरुआत धीमी रही और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 36/1 था। वेंकटेश अय्यर सिर्फ 8 रन बनाकर पांचवें ओवर में 23 के स्कोर पर आउट हो गए। पावरप्ले के बाद सातवें ओवर में 38 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी भी 7 रन बनाकर आउट हो गए।
यहाँ से शुभमन गिल ने 51 गेंदों में 57 रनों की बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली और नितीश राणा के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। 17वें ओवर में 93 के स्कोर पर शुभमन गिल आउट हुए और केकेआर को तीसरा झटका लगा। नितीश राणा ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर टीम को 18वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में 106 के स्कोर पर वह 33 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए।
दिनेश कार्तिक ने 12 गेंदों में 18 रनों की नाबाद पारी खेली और कप्तान इयोन मॉर्गन (3*) के साथ मिलकर टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जेसन होल्डर ने दो और राशिद खान एवं सिद्धार्थ कॉल ने एक-एक विकेट लिया।