मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मुकाबले में बुरी तरह हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा का बयान आया है। कुमार संगकारा ने पिच को दोष नहीं देते हुए खुद की टीम के प्रदर्शन को ही हार का जिम्मेदार माना है। मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
कुमार संगकारा ने कहा कि हम कह सकते हैं कि हम अन्य टीमों को देख रहे थे और शारजाह में नहीं खेले थे लेकिन पिच रात में बेहतर रहा और पेस भी थोड़ा ज्यादा रहा। जब आपके पास स्कोरबोर्ड पर रन ही 90 हैं तो यह काफी मुश्किल हो जाता है जब तक कि आप पावरप्ले में कम रन देकर कुछ विकेट हासिल न कर लें।
कुमार संगकारा ने यह भी कहा कि हम पावर-प्ले के बाद 42/1 के स्कोर पर थे और योजना इसे 13 वें या 14वें ओवर से आगे बढ़ाने की थी। जिसमें कम से कम सात विकेट थे, ताकि हम वास्तव में एक गेंदबाज या दो को निशाना बना सकें और 15वें ओवर के बाद प्लेटफॉर्म बनाएं। दुर्भाग्य से हम इसको नहीं अपना पाए और मुंबई ने बेहतरीन गेंदबाजी की और हमने विकेट गंवा दिए।
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स दोनों के लिए ही यह मुकाबला करो या मरो वाला था। इसमें मुंबई इंडियंस ने बाजी मारते हुए प्लेऑफ़ की संभावनाओं को बरकरार रखा। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट पर 90 रन के स्कोर पर रोक दिया। नाथन कूल्टर नाइल ने 4 विकेट और जेम्स नीशम ने 3 विकेट हासिल किये। जवाब में खेलते हुए मुंबई ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर पर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। इशान किशन ने 25 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली। नाथन कूल्टर नाइल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ़ में जाने की संभावनाएं बरकरार रही है वहीँ राजस्थान रॉयल्स पराजित होकर बाहर हो गई।