IPL 2021 - 'क्रिस मॉरिस जानते हैं कि राजस्‍थान के लिए उन्‍होंने अपना काम नहीं किया'

क्रिस मॉरिस का यूएई चरण में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं रहा
क्रिस मॉरिस का यूएई चरण में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं रहा

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) के खराब प्रदर्शन पर अपनी राय प्रकट की है। संगकारा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर को पता है कि उन्‍होंने पिछले कुछ मैचों में टीम के लिए अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया है।

संगकारा ने साथ ही कहा कि राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी नहीं की जबकि आरसीबी के खिलाफ पावरप्‍ले में उसने दमदार प्रदर्शन किया था। बता दें कि आरसीबी के खिलाफ रॉयल्‍स की बल्‍लेबाजी मजबूत शुरूआत के बाद लड़खड़ा गई थी। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 11 ओवर में एक विकेट पर 100 रन बना लिए थे, लेकिन फिर 20 ओवर में उसका स्‍कोर 9 विकेट पर 149 रन था। आरसीबी के हाथों रॉयल्‍स को सात विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के प्‍लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं कम हो चुकी हैं। वह इस समय प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर है। संगकारा ने कहा, 'भारत में हुए पहले हाफ में राजस्‍थान रॉयल्‍स पावरप्‍ले में संघर्ष कर रहा था। बाद में उसकी वापसी मिडिल ऑर्डर के बल्‍लेबाजों ने कराई। दूसरे चरण में हमारे साथ उलटा हुआ।'

संगकारा ने आगे कहा, 'दूसरे चरण में दिल्‍ली को छोड़कर हमने पावरप्‍ले में शानदार प्रदर्शन किया। इसका मतलब हमने जरूरत के मुताबिक रन बनाए। मगर फिर मिडिल और अंतिम ओवरों में पारी लड़खड़ा गई। आज जिस तरह का हमें प्‍लेटफॉर्म मिला था, उस हिसाब से हमें 180-185 रन का स्‍कोर बनाना चाहिए था।'

याद हो कि क्रिस मॉरिस आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, लेकिन यूएई चरण में उनका प्रदर्शन फीका रहा।

हम एकसाथ जीतते हैं और एकसाथ हारते हैं: कुमार संगकारा

संगकारा ने कहा, 'मॉरिस ने पहले हाफ में दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे हाफ में वह अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। उसे पता है और हमें पता है। मगर उसने कुछ हिस्‍सों में हमारे लिए अच्‍छा प्रदर्शन किया है।'

कुमार संगकारा ने आगे कहा, 'हम अपनी फ्रेंचाइजी में किसी पर आरोप नहीं लगाते। हम एकसाथ जीतते हैं और एकसाथ हारते हैं। हम इसी एटीट्यूड को अपनी ट्रेनिंग और मैचों में लेकर भी चलते हैं। हमने अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया। हमने बल्‍लेबाजी में निराश किया और हम सभी इसे जानते हैं। खिलाड़‍ियों को पता है। तो हम चीजें आसान रखना चाहते हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel