IPL 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन पर नज़र

Mumbai Indians के लिए इस साल कई खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला (Photo: IPL)
Mumbai Indians के लिए इस साल कई खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला (Photo: IPL)

आईपीएल (IPL 2021) में गत विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वो इस साल प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए। मुंबई इंडियंस ने इस साल 14 मुकाबले खेले जिसमें टीम को 7 में जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 14 अंकों के साथ वो अंक तालिका में 5वें स्थान पर रहे।

Ad

आपको बता दें कि इस साल मुंबई इंडियंस के लिए कई खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है और इस आर्टिकल में उनके लिए खेलने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे।

IPL 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले खिलाड़ी और उनका प्रदर्शन इस प्रकार रहा:

1- रोहित शर्मा : 13 मैचों में 381 रन।

2- इशान किशन : 10 मैचों में 241 रन।

3- सूर्यकुमार यादव : 14 मैचों में 317 रन।

4- सौरभ तिवारी : 5 मैचों में 115 रन।

5- हार्दिक पांड्या : 12 मैचों में 127 रन।

6- क्विंटन डी कॉक : 11 मैचों में 297 रन।

7- अनमोलप्रीत सिंह : 1 मैच में 16 रन।

8- क्रिस लिन : 1 मैच में 49 रन।

9- किरोन पोलार्ड : 14 मैचों में 245 रन और 5 विकेट।

10- क्रुणाल पांड्या : 13 मैचों में 143 रन और 5 विकेट।

11- जेम्स नीशम : 3 मैचों में 5 विकेट।

12- नाथन कूल्टर नाइल : 5 मैचों में 7 विकेट।

13- जयंत यादव : 5 मैचों में 34 रन और 2 विकेट।

14- राहुल चाहर : 11 मैचों में 13 विकेट।

15- जसप्रीत बुमराह : 14 मैचों में 21 विकेट।

16- ट्रेंट बोल्ट : 14 मैचों में 13 विकेट।

17- एडम मिल्ने : 4 मैचों में 3 विकेट।

18- धवल कुलकर्णी : 1 मैच में कोई विकेट नहीं।

19 - पीयूष चावला : 1 मैच में एक विकेट।

20- मार्को जानसेन : 2 मैचों में 2 विकेट।

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications