मार्नस लैबुशेन के मुताबिक IPL में ना खेलना उनके लिए काफी फायदमेंद साबित हुआ

मार्नस लैबुशेन
मार्नस लैबुशेन

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) ने आईपीएल (IPL) कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलने को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलना उनके लिए फायदेमंद ही साबित हुआ क्योंकि इस वक्त भारत में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।

Ad

मार्नस लैबुशेन ने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था लेकिन नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा।

लैबुशेन ने आईपीएल में हिस्सा ले रहे अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को लेकर चिंता जताई। उनके मुताबिक कई ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स बायो-बबल में सेफ नहीं महसूस कर रहे हैं और उम्मीद है कि सुरक्षित तरीके से इनकी वापसी होगी। cricket.com.au. से बातचीत में मार्नस लैबुशेन ने कहा,

निश्चित तौर पर मुझे उनके लिए काफी फील होता है। मैं उम्मीद करता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सेफ रहें और सुरक्षित उनकी ऑस्ट्रेलिया में वापसी हो। मेरे लिए ये अच्छा ही रहा कि आईपीएल में मुझे किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। मैं आईपीएल में खेलना पसंद करता क्योंकि ये बहुत ही बड़ा टूर्नामेंट है। लेकिन हर सिक्के के दो पहलू होते हैं।

ये भी पढ़ें: हरप्रीत बरार ने एबी डीविलियर्स के विकेट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया क्या प्लानिंग थी

Ad
Ad

भारत में इस वक्त कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। डेली लाखों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं हजारों मौतें भी हो रही हैं। कोरोना वायरस की वजह से कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। ऑक्सीजन के शॉर्टेज की वजह से स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

कई ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स आईपीएल से वापस लौट चुके हैं

कोरोना वायरस की वजह से ही कई ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स वापस अपने देश लौट चुके हैं। इनमें केन रिचर्डसन, एडम जैम्पा और एंड्रू टाई का नाम प्रमुख है। रिचर्डसन और जैम्पा आरसीबी की टीम में थे और टाई राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे।

हालांकि अभी भी कई ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ऐसे हैं जो आईपीएल में खेल रहे हैं। डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस जैसे प्लेयर आईपीएल में अपनी टीमों के लिए खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: के एल राहुल ने हरप्रीत बरार के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications