मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ मैच में शुरुआत बेहतर की लेकिन अंत उस हिसाब से नहीं कर पाए। पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी के बाद लग रहा था कि टीम 200 का आंकड़ा प्राप्त करेगी। रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद मुंबई की टीम के स्कोर की गति नीचे आने लगी और पूरे ओवर खेलने के बाद 155 रन का कुल स्कोर बना।
सूर्यकुमार यादव और इशान किशन इस बार भी नहीं चले और टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ा। दोनों अगर बैटिंग में बेहतर प्रदर्शन करते तो टीम का स्कोर आगे जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों से उम्मीदें थीं और वे उन पर खरा उतरने में नाकाम रहे। मुंबई इंडियंस की टीम को किरोन पोलार्ड ने कुछ अच्छे शॉट लगाते हुए 150 के पार पहुँचाया। फैन्स को इशान किशन और सूर्यकुमार यादव से उम्मीदें थी लेकिन उस हिसाब की बैटिंग नहीं होने के कारण फैन्स ने ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं दी।
(क्रुणाल पांड्या अपना विकेट लेने के बाद गेंदबाज पर नाराज होते हुए)
(जो बॉल क्रुणाल पांड्या ने छोड़ी थी उसे वाइड नहीं देने के बाद उनकी स्थिति)
(ऐसा लगता है जैसे सूर्यकुमार यादव नेट्स में बैटिंग से ज्यादा टैटू में ध्यान देते हैं)
(सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चिंता का विषय है, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए)
(सूर्यकुमार यादव और इशान किशन की खराब फॉर्म मुंबई के कम स्कोर का कारण है)
(सीजन के बीच में सूर्यकुमार और इशान किशन का फ्लॉप होना मुंबई को बड़ा स्कोर बनाने से रोक रहा है)
(एक और मध्यक्रम का पतन !! एक समय मुंबई इंडियंस 9 प्रति ओवर की रफ्तार से जा रही थी। ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव को अपने विकेटों के मूल्यों को समझने की जरूरत है)
(इशान किशन और सूर्यकुमार यादव इस सीजन प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं हैं)