आईपीएल 2021 (IPL) का 42वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। यह मैच अबू धाबी के शेख ज़ायेद स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों को ये मुकाबला जीतना जरूरी है।
मुंबई इंडियंस का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा और वह 10 मैचों में सिर्फ 4 जीत और खराब नेट रन रेट की वजह से सातवें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने भी 10 में से 4 मैच ही जीते हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से पांचवें स्थान पर हैं। अगर इस मैच में उन्हें जीत मिलती है, तो प्लेऑफ़ के लिए उनके आसार बने रहेंगे।
आईपीएल 2021 के इस मुकाबले से पहले हम आपको इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं।
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड और आंकड़े और रिकॉर्ड
1.दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 27 मुकाबले हुए हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस ने 14 और पंजाब किंग्स ने 13 मैच जीते हैं।
2.इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में पंजाब किंग्स ने आसानी से मुंबई इंडियंस को 9 विकेटों से हरा दिया था और उस जीत से वो कॉन्फिडेंस लेना चाहेंगे।
3.मुंबई इंडियंस के वर्तमान प्लेयर्स में दिग्गज बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 514 रन बनाए हैं।
4.पंजाब किंग्स के वर्तमान खिलाड़ियों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके कप्तान के एल राहुल ने सबसे ज्यादा 443 रन मारे हैं।
5.गेंदबाजी की अगर बात करें तो मुंबई इंडियंस के वर्तमान प्लेयर्स में पंजाब किंग्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 17 विकेट लिए हैं।
6.पंजाब किंग्स की तरफ से इस मामले में मोहम्मद शमी आगे हैं जिन्होंने 10 विकेट चटकाए हैं।