Create

IPL 2021 - मुंबई इंडियंस की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

किरोन पोलार्ड ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है (फोटो - IPL)
किरोन पोलार्ड ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है (फोटो - IPL)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ज्यादा अच्छा खेल नहीं दिखा पाई। पूरे ओवर खेलकर पंजाब की टीम 6 विकेट पर 135 रन का स्कोर ही हासिल कर पाई। मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। पंजाब के लिए एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली।

मुंबई इंडियंस के लिए किरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किये। मुंबई इंडियंस ने इस बार सही निर्णय लेते हुए गेंदबाजों का बेहतर इस्तेमाल किया। फैन्स को भी मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी पसंद आई। ट्विटर पर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

If Rohit is heart of #MI then Pollard is Soul . Such a GOAT👏300 wickets being an all-rounder is a big deal. #MIvPBKS #mipaltan https://t.co/RK12zIHQrW

(अगर रोहित मुंबई का दिल है तो पोलार्ड आत्मा है, 300 विकेट एक ऑल राउंडर के लिए बड़ी चीज है)

#AidenMarkram is an opening batsman; why on earth would you slot him at the middle order. Most franchises have been inconsistent due to such err in combinations.#MIvPBKS

(एडेन मार्करम ओपनिंग बल्लेबाज है, उन्हें मिडिल ऑर्डर में क्यों रखा जाएगा, कई फ्रेंचाइजी कॉम्बिनेशन में गलती के कारण अनिरंतर रहे हैं)

Appreciation Tweet For Nathan Coulter-Nile Giving Just 4 Runs In 18th Over 💙 #MIvPBKS #IPL2021 https://t.co/URrn2z8PT2

(नाथन कूल्टर नाइल के लिए प्रशंसा करने के लिए ट्वीट, अठारहवें ओवर में 4 रन दिए)

Punjab seriously needs to sack Kumble and KL Rahul. With these two Punjab never gonna do well #MIvPBKS

(पंजाब को गंभीरता से कुंबले और केएल राहुल को हटाना चाहिए)

Harpreet Brar is a fraud, he's struggling to even hold the bat... Just swinging it blindly 😂🤣#MIvPBKS #IPL2021

(हरप्रीत बरार फ्रॉड है, बैट पकड़ने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं)

Collar Up for Pollard. 🤩And yes why not. The big man has taken 2 big wickets of Gayle & Rahul in the same over. #mipaltan #MIvPBKS #IPL2O21 #IPL2021 https://t.co/9xpGL3IhJw

(किरोन पोलार्ड की कोलर ऊपर, हो भी क्यों नहीं उन्होंने 2 विकेट चटकाए हैं)

Nicholas Pooran is the most overseas flop player of #IPL2021 ? 👀#MIvPBKS

(निकोलस पूरन सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी हैं)

Krunal is as useless as an extra button on my shorts! #MIvPBKS

(क्रुणाल अनुपयोगी हैं और मेरे शॉर्ट्स में अतिरिक्त बटन हैं)

Well Played Mumbai Indians! Impressed with your bowling! Kieron Pollard, you are my special mention ❤Well played boys! Go well and win it for us 💪#MIvPBKS

(मुंबई इंडियंस की शानदार गेंदबाजी, किरोन पोलार्ड के लिए स्पेशल मेंशन)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment