IPL 2021 - मुंबई इंडियंस की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

किरोन पोलार्ड ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है (फोटो - IPL)
किरोन पोलार्ड ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है (फोटो - IPL)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ज्यादा अच्छा खेल नहीं दिखा पाई। पूरे ओवर खेलकर पंजाब की टीम 6 विकेट पर 135 रन का स्कोर ही हासिल कर पाई। मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। पंजाब के लिए एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली।

मुंबई इंडियंस के लिए किरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किये। मुंबई इंडियंस ने इस बार सही निर्णय लेते हुए गेंदबाजों का बेहतर इस्तेमाल किया। फैन्स को भी मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी पसंद आई। ट्विटर पर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

(अगर रोहित मुंबई का दिल है तो पोलार्ड आत्मा है, 300 विकेट एक ऑल राउंडर के लिए बड़ी चीज है)

(एडेन मार्करम ओपनिंग बल्लेबाज है, उन्हें मिडिल ऑर्डर में क्यों रखा जाएगा, कई फ्रेंचाइजी कॉम्बिनेशन में गलती के कारण अनिरंतर रहे हैं)

(नाथन कूल्टर नाइल के लिए प्रशंसा करने के लिए ट्वीट, अठारहवें ओवर में 4 रन दिए)

(पंजाब को गंभीरता से कुंबले और केएल राहुल को हटाना चाहिए)

(हरप्रीत बरार फ्रॉड है, बैट पकड़ने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं)

(किरोन पोलार्ड की कोलर ऊपर, हो भी क्यों नहीं उन्होंने 2 विकेट चटकाए हैं)

(निकोलस पूरन सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी हैं)

(क्रुणाल अनुपयोगी हैं और मेरे शॉर्ट्स में अतिरिक्त बटन हैं)

(मुंबई इंडियंस की शानदार गेंदबाजी, किरोन पोलार्ड के लिए स्पेशल मेंशन)

Quick Links