मुंबई इंडियंस की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royasls) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई की टीम ने राजस्थान की बेहतर शुरुआत के बाद अच्छा प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन वापसी की। अंतिम ओवरों में मुंबई ने रन रोके और रॉयल्स को बड़ा स्कोर बनाने से भी रोक दिया। पहली पारी के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

एक समय राजस्थान रॉयल्स की टीम 200 रन बनाने की तरफ अग्रसर थी। पावरप्ले में धुआंधार बल्लेबाजी के बाद उनके बल्लेबाजों ने ऐसी संभावना बनाई थी लेकिन राहुल चाहर ने दो विकेट लेकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। बाद में मुंबई के तेज गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

(शिवम दुबे अंडरपरफोर्म के मामले में विजय शंकर स्कूल को जॉइन कर रहे हैं)

(कूल्टर नाइल को क्रुणाल पांड्या की जगह लाना चाहिए था और यह बेहतर रिप्लेसमेंट होता)

(मुझे लगता है कि इस विकेट पर राजस्थान रॉयल्स ने 10 से 15 रन कम बनाए हैं, उन्हें डिफेंड करने के लिए बेहतर गेंदबाजी करनी होगी)

(कोटला में 171 रन का स्कोर बनाया जा सकता है, अगर राजस्थान हारती है, तो खुद को दोष देना होगा)

(मुंबई इंडियंस को पूरा सपोर्ट)

Quick Links