मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लगातार दूसरे मैच में भी कम स्कोर के बाद जीत दर्ज करते हुए एक बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट होना साबित किया है। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन का छोटा स्कोर बनाने के बाद भी 13 रन से मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही मुंबई के अंक तालिका में 4 अंक हो गए हैं। गेंदबाजों के अलावा फील्डरों ने भी उम्दा काम किया। हार्दिक पांड्या ने दो सीधे थ्रो से डेविड वॉर्नर और अब्दुल समद को पवेलियन की राह दिखाई। ट्रेंट बोल्ट ने अंतिम ओवरों में 3 विकेट चटकाए और मुंबई की टीम ने हैदराबाद को 137 रन पर ऑल आउट कर दिया। युवराज सिंह ने मुंबई की जीत का हीरो हार्दिक पांड्या को बताया।
Edited by Naveen Sharma
1 comment

GIF
Comment in moderation