आईपीएल (IPL) 2021 के इस सीजन के बाद मेगा ऑक्शन होना है और कई टीमों के प्रमुख खिलाड़ी हमें ऑक्शन में दिखाई दे सकते हैं, जिसमें कुछ बड़े नाम भी शामिल होंगे। आईपीएल के इस सीजन सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टीम ने पहले चरण के बीच में केन विलियमसन (Kane Williamson) को टीम की कमान सौंपी लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। ऐसे में केन विलियमसन को अगले सीजन रिटेन किये जाने को लेकर भी संदेह पैदा हो गया है। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि हैदराबाद की टीम को केन विलियमसन जैसे खिलाड़ी को रिटेन करना चाहिए क्योंकि हर टी20 टीम को उनके जैसे खिलाड़ी की जरूरत होती है।
क्रिकबज पर माइकल वॉन ने कहा कि वह विलियमसन जैसे खिलाड़ी से कभी छुटकारा नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि एक बल्लेबाज के रूप में अपने काबिलियत के अलावा, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बहुत ही अहम रणनीतियों को भी अपने साथ लाते हैं।
वॉन ने अपनी बात को विस्तार से बताते हुए कहा,
मैं केन विलियमसन से छुटकारा नहीं पाऊंगा। मुझे लगता है कि वह बहुत कुछ प्रदान करता है। यहां तक कि जब वह रन नहीं बना रहा होता है, तब भी वह अपने शांत स्वाभाव के साथ समूह में और उसके आसपास बहुत कुछ प्रदान करता है। वह बहुत ही स्मार्ट और चतुर कप्तान है।
निश्चित तौर पर टी20 क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो मैदान के बाहर मार सकें, लेकिन मेरा अभी भी मानना है, एक स्थिति ऐसी है जब आपको केन विलियमसन की जरूरत होगी, जो गेंद को चतुराई के साथ खेले। जब पिचें खराब होने लगती हैं तो आपको केन विलियमसन जैसे खिलाड़ी की जरूरत होती है।
सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए निराशाजनक रहा सीजन
आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले किसी को उम्मीद नहीं होगी कि सनराइज़र्स हैदराबाद इतना खराब खेल दिखाएगी तथा टीम अपने सबसे सफल बल्लेबाज डेविड वॉर्नर से पूरी तरह नाता तोड़ने की कगार पर पहुंच जाएगी। इस सीजन हैदराबाद की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे है और टीम आखिरी के मैचों में अच्छा करके सम्मान के साथ सीजन समाप्त करना चाहेगी।