पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने इस आईपीएल (IPL) सीजन मोईन अली (Moeen Ali) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सबसे बड़ा गेम चेंजर बताया है। मोईन अली ने इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया और पार्थिव पटेल का मानना है कि उन्होंने सीएसके की सफलता में सबसे अहम योगदान दिया है।
मोईन अली ने आईपीएल 2021 में खेले गए मुकाबलों में 34.33 की शानदार औसत और 157.25 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए। उन्होंने छह मुकाबलों के दौरान पांच विकेट भी चटकाए और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.16 का रहा।
ये भी पढ़ें: "टी20 वर्ल्ड कप भी पोस्टपोन हो सकता है या फिर भारत से बाहर इसका आयोजन कराना पड़ेगा"
मोईन अली को लेकर पार्थिव पटेल का बयान
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पार्थिव पटेल ने मोईन अली को सीएसके का सबसे बड़ा गेम चेंजर बताया। उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से मोईन अली सीएसके की तरफ से मेन गेम चेंजर थे। वो ओपन भी कर सकते हैं और तीसरे नंबर पर भी बैटिंग कर सकते हैं और ये काम उन्होंने बखूबी किया। ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डूप्लेसी जो मोमेंटम देते थे वो उसको आगे बढ़ाते थे। उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखकर काफी अच्छा लगा।"
पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि सीएसके ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और यही वजह रही कि इस सीजन वो लगातार मुकाबले जीतते रहे। उन्होंने कहा "एकजुट होकर वापसी करना अहम था। सीएसके ने ऐसा ही किया। ओपनरों ने जरुर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मिडिल ऑर्डर की अहमियत काफी ज्यादा थी। अंबाती रायडू और सुरेश रैना ने अर्धशतक लगाए, जबकि रविंद्र जडेजा ने भी खुद को मिले मौकों का पूरा फायदा उठाया।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन खासकर बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं गेंदबाजी में भी कुछ लाजवाब परफॉर्मेंस देखने को मिले।
ये भी पढ़ें: "आज के क्रिकेटर समझते नहीं हैं कि वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट के क्या मायने हैं ?