"आज के क्रिकेटर समझते नहीं हैं कि वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट के क्या मायने हैं "

Nitesh
कर्टली एम्ब्रोस
कर्टली एम्ब्रोस

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस (Curtly Ambrose) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कर्टली एम्ब्रोस ने कहा है कि आज के प्लेयर इस बात को नहीं समझते हैं कि कैरेबियाई लोगों के लिए क्रिकेट के क्या मायने हैं और इसीलिए वेस्टइंडीज को अपना पुराना रुतबा हासिल करने में दिक्कतें होंगी।

Ad

70-80 के दशक में वेस्टइंडीज क्रिकेट की तूती बोलती थी। टीम ने पहले दो वर्ल्ड कप अपने नाम किए थे और उस समय कोई भी टीम वेस्टइंडीज के सामने नहीं टिकती थी। हालांकि 90 के मध्य से वेस्टइंडीज क्रिकेट में गिरावट आने लगी। पुराने खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद टीम पहले जैसी नहीं रह गई और धीरे-धीरे उनका वर्चस्व खत्म होता गया। अब वेस्टइंडीज कमजोर टीमों में गिनी जाती है।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल के खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों हो रहे हैं फ्लॉप

वेस्टइंडीज क्रिकेट को लेकर कर्टली एंब्रोस का पूरा बयान

टाक स्पोर्ट्स लाइव पर कर्टली एंब्रोस ने कहा कि वर्तमान प्लेयर वेस्टइंडीज क्रिकेट के अतीत को उतना सम्मान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने इस बारे में कहा "हमारे पास जितने भी यंगस्टर्स हैं उनमें से ज्यादातर को तो ये भी नहीं पता है कि वेस्टइंडीज में रहने वाले लोगों और बाहर रहने वाले कैरेबियाई लोगों के लिए क्रिकेट के क्या मायने हैं। क्रिकेट ही एकमात्र ऐसा खेल है जो कैरेबियन लोगों को आपस में जोड़ता है।हमारे पास कुछ ऐसे बेहतरीन प्लेयर हैं जिनके पास महान बनने की क्षमता है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि हम वही पुराने सुनहरे दिन दोबारा देख पाएंगे।"

कर्टली एम्ब्रोस ने कहा कि फ्यूचर में वेस्टइंडीज को विव रिचर्ड्स और माइकल होल्डिंग जैसे दिग्गज तैयार करने में काफी दिक्कतें आएंगी। उन्होंने इस बारे में कहा "एक और विव रिचर्ड्स या डेसमंड हेंस, गार्डन ग्रीनिज, ब्रयान लारा , रिची रिचर्डसन, मैल्कम मार्शल, कर्टली एम्ब्रोस, कर्टनी वॉल्श और माइकल होल्डिंग मिलना काफी मुश्किल होगा। इस तरह के क्वालिटी प्लेयर्स मिलना आसान नहीं होगा।"

ये भी पढ़ें: पार्थिव पटेल ने नए गेंदबाज अर्जन नागवासवाला को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications