MI vs PBKS, IPL 2021 - मुंबई इंडियंस की पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत, अंक तालिका में बड़ा फायदा 

MI vs PBKS, IPL 2021 (Photo - IPL)
MI vs PBKS, IPL 2021 (Photo - IPL)

IPL 2021 के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) को अबू धाबी में 6 विकेट से हराया और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 135/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19 ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में ईशान किशन एवं एडम मिल्ने की जगह सौरभ तिवारी और नाथन कुल्टर नाइल को शामिल किया। पंजाब किंग्स की टीम में चोटिल मयंक अग्रवाल की जगह मंदीप सिंह को जगह मिली।

पंजाब किंग्स को केएल राहुल (22 गेंद 21) और मंदीप सिंह (14 गेंद 15) ने 36 रनों की शुरुआत दी, लेकिन छठे ओवर में मंदीप के आउट होने के बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई। सातवें ओवर में किरोन पोलार्ड ने क्रिस गेल (1) और राहुल को चलता किया, वहीं आठवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने निकोलस पूरन (2) को आउट करके पंजाब किंग्स का स्कोर 48/4 कर दिया।

यहाँ से एडेन मार्करम (29 गेंद 42) ने दीपक हूडा (26 गेंद 28) के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े और 15वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। हालाँकि 16वें ओवर में 109 के स्कोर पर मार्करम और 19वें ओवर में 123 के स्कोर पर दीपक हूडा के आउट होने से पंजाब किंग्स का स्कोर 140 तक नहीं पहुंच सका। हरप्रीत बरार 14 और नाथन एलिस 6 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस की तरफ से किरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो एवं क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया।

MI vs PBKS, IPL 2021 (Photo - IPL)
MI vs PBKS, IPL 2021 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही चौथे ओवर में 16 के स्कोर पर रवि बिश्नोई ने लगातार दो गेंदों पर रोहित शर्मा (8) और सूर्यकुमार यादव (0) को आउट किया। क्विंटन डी कॉक ने 29 गेंदों में 27 रन बनाये और सौरभ तिवारी के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े, लेकिन 10वें ओवर में 61 के स्कोर पर उनके आउट होने से मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा।

सौरभ तिवारी ने 37 गेंदों मेम 45 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 16वें ओवर में 92 के स्कोर पर उनके आउट होने से पंजाब किंग्स को चौथी सफलता मिली। हालाँकि यहाँ से हार्दिक पांड्या ने किरोन पोलार्ड के साथ मिलकर टीम को 17वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और एक ओवर शेष रहते शानदार जीत दिला दी। हार्दिक पांड्या 30 गेंदों में 40 और किरोन पोलार्ड 7 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स की तरफ से रवि बिश्नोई ने दो और मोहम्मद शमी एवं नाथन एलिस ने एक-एक विकेट लिया।

Quick Links

Edited by Prashant