मुंबई इंडियंस अंक तालिका के टॉप पर, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

Photo - IPL
Photo - IPL

IPL 2021 के नौवें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 13 रनों से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। चेन्नई में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 137 रन ही बना सकी।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और मार्को जानसेन की जगह एडम मिल्ने को टीम में शामिल किया गया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में चार बदलाव किये गए और ऋद्धिमान साहा, जेसन होल्डर, टी.नटराजन और शाहबाज़ नदीम की जगह अभिषेक शर्मा, मुजीब उर रहमान, विराट सिंह और खलील अहमद को शामिल किया गया।

मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा ने क्विंटन डी कॉक के साथ 55 रन जोड़े, जिसमें 53 रन पावरप्ले के 6 ओवर में आये थे। हालाँकि विजय शंकर ने सातवें ओवर में रोहित शर्मा (25 गेंद 32) और नौवें ओवर में 71 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (10) को आउट करके मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका दिया। क्विंटन डी कॉक ने 39 गेंदों में 40 रन बनाये, लेकिन 14वें ओवर में 98 के स्कोर पर मुजीब ने उन्हें आउट करके टीम को तीसरी सफलता दिलाई।

15वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने 100 का आंकड़ा पार किया। ईशान किशन ने 21 गेंदों में 12 रनों की बेहद धीमी पारी खेली और 17वें ओवर में मुजीब ने 114 के स्कोर पर उन्हें आउट किया। 19वें ओवर में 131 के स्कोर पर खलील अहमद ने हार्दिक पांड्या (7) को भी चलता किया। किरोन पोलार्ड ने 22 गेंदों में 35 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 150 तक पहुंचाया। क्रुणाल पांड्या 3 रन बनाकर नाबाद रहे।

Photo - IPL
Photo - IPL

लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद को जॉनी बेयरस्टो (22 गेंद 43) और डेविड वॉर्नर (34 गेंद 37) ने टीम को धुआंधार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। पावरप्ले के 6 ओवर में 57 रन बने थे। हालाँकि आठवें ओवर में बेयरस्टो को क्रुणाल पांड्या ने आउट किया और उसके बाद हैदराबाद को लगातार झटके लगे।

नौवें ओवर में 71 के स्कोर पर मनीष पांडे (2) को राहुल चाहर ने चलता किया और 12वें ओवर में 90 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर रन आउट हो गए। हैदराबाद ने 14वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया लेकिन 15वें ओवर में राहुल चाहर ने 102 और 104 के स्कोर पर विराट सिंह (11) और अभिषेक शर्मा (2) को आउट किया। आखिरी 5 ओवर में सनराइजर्स को जीत के लिए 47 रनों की जरूरत थी।

18वें ओवर में हार्दिक पांड्या के एक शानदार थ्रो पर अब्दुल समाद (7) रन आउट हुए और सनराइजर्स का स्कोर 129/6 हो गया। उसी ओवर में 130 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने राशिद खान को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। विजय शंकर ने 25 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में बुमराह ने उन्हें आउट किया। आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने भुवनेश्वर कुमार (1) और खलील अहमद (1) को आउट किया और टीम को जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़