किरोन पोलार्ड के अंतिम दो गेंदों पर छक्कों को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं 

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज फ्लॉप रहे, खासकर मध्यक्रम के बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। भुवनेश्वर कुमार के अंतिम ओवर की आखिरी दो गेंदों पर किरोन पोलार्ड ने छक्के जड़ते हुए मुंबई का स्कोर 150 रन तक पहुँचाया। पोलार्ड ने 22 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और 1 चौका शामिल था। पोलार्ड के छक्कों और मुंबई के अन्य बल्लेबाजों के फ्लॉप खेल को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई जिनसे आपको भी रुबरु होना जरूरी है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment