पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को शामिल किया

नाथन एलिस ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 डेब्यू में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था
नाथन एलिस ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 डेब्यू में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के युवा गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan Elis) आईपीएल (IPL) के लिए अपनी टीम के साथ साइन किया है। ऑस्ट्रेलिया ने उनको टी20 विश्व कप के लिए एक रिजर्व के रूप में राष्ट्रीय टीम में शामिल किया है। झाई रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ के बाहर होने के बाद पंजाब किंग्स ने इस युवा गेंदबाज को टीम में शामिल किया है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब किंग्स के सतीश मेनन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि हमें झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ के फिटनेस स्टेटस के बारे में कल तक पता नहीं था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्रेस वार्ता के बाद ही पता चला कि वे आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हमने एलिस को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है। दूसरे खिलाड़ी के रिप्लेमेंट के बारे में एक या दो दिन बाद पता चलेगा।

नाथन एलिस ने ली हाल ही में हैट्रिक

उल्लेखनीय है कि नाथन एलिस पर पंजाब किंग्स की नजर उनकी टी20 हैट्रिक के कारण पड़ी है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान नाथन एलिस को डेब्यू करते ही हैट्रिक मिली थी। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करते ही हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। हालांकि बांग्लादेश दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

नाथन एलिस के आने से पंजाब किंग्स की टीम को मजबूती मिलेगी। हालांकि अप्रैल-मई में खेले गए पहले चरण में पंजाब किंग्स की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। अंक तालिका में पंजाब की टीम टॉप चार से बाहर है। ऐसे में दूसरे चरण में इस टीम का खेल देखने लायक रहेगा।

बल्लेबाजी में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की बैटिंग एक बार फिर से देखने लायक रहेगी। उनके रन बोर्ड पर आने से गेंदबाजों को गेंदबाजी करते समय दबाव महसूस नहीं होगा। आईपीएल के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है और कुछ खिलाड़ी यूएई भी पहुँच गए हैं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें इनमें शामिल है।

कुल 31 मुकाबले आईपीएल में बचे हुए हैं और इनमें फाइनल मैच भी शामिल है। देखा जाए तो पंजाब की टीम को टॉप चार के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

Quick Links