केकेआर की धमाकेदार जीत के बाद इयोन मॉर्गन के लिए ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

केकेआर ने आख़िरकार पंजाब किंग्स की टीम को मैच में हरा ही दिया। पांच विकेट से मैच जीतने से पहले केकेआर ने पंजाब को 123 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया था। बल्लेबाजी के दौरान कप्तान इयोन मॉर्गन ने 40 गेंद पर 47 रन की नाबाद पारी खेल टीम के लिए मैच खत्म कर दिया। इयोन मॉर्गन और केकेआर के लिए ट्विटर पर जबरदस्त बयान आए।

(त्रिपाठी और मॉर्गन ने केकेआर के लिए मोमेंटम सेट किया और रवि बिश्नोई ने एक शानदार कैच लपका, केएल राहुल और पंजाब के लिए मुश्किल दिन)

(कुछ हार के बाद केकेआर की शानदार वापसी)

(इयोन मॉर्गन की बेहतरीन कप्तानी पारी, ऐसे और भी चाहिए)

(जब आप फुल टॉस पर विकेट लेते हैं, तो किस तरह हँसना है)

(शुभमन गिल के साथ गड़बड़ क्या है)

(शानदार खेल, इसे अब आदत बनाना है)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment