आईपीएल 2021 (IPL 2021) दो लेग में खेला गया। पहला लेग जहां भारत में अप्रैल-मई में खेला गया, तो दूसरे लेग का आयोजन यूएई में सितंबर-अक्टूबर में हुआ। IPL 2021 का अंतिम हफ्ता जल्द ही शुरू होने वाला है और 10 अक्टूबर से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाने वाले हैं।
इसी के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चारों टीमों के नाम सामने आ गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स (20 अंकों के साथ पहला स्थान), चेन्नई सुपर किंग्स (18 अंकों के साथ दूसरा स्थान), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (18 अंकों के साथ तीसरा स्थान) और कोलकाता नाइट राइडर्स (14 अंकों के साथ चौथा स्थान) ने प्लेऑफ में जगह बनाई। इसके अलावा मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें अंतिम 4 में जगह नहीं बना पाई।
आपको बता दें कि 10 अक्टूबर को दुबई में पहला क्वालीफायर खेला जाएगा। 11 अक्टूबर को शारजाह में एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। 13 अक्टूबर को दूसरा क्वालीफायर शारजाह में होगा और 15 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई में होगा।
IPL 2021 में क्वालीफायर और एलिमिनेटर के मुकाबले किन टीमों के बीच खेले जाएंगे?
पहला क्वालीफायर (10 अक्टूबर, दुबई): IPL 2021 का पहला क्वालीफायर पहले स्थान पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स और दूसरे स्थान पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
दूसरा क्वालीफायर (11 अक्टूबर, शारजाह): IPL 2021 का एलिमिनेटर मुकाबला तीसरे स्थान पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चौथे स्थान पर रहने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।
आपको बता दें कि पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि इस मैच को हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक मौका और मिलेगा। उनका मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम के साथ होगा। फाइनल मुकाबले में क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 जीतने वाली टीम के बीच खेला जाएगा।