राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम को 2 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 185 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 183 रन ही बना पाई। रॉयल्स ने शानदार वापसी करते हुए मैच जीत लिया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने बेहतरीन शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की तेज भागीदारी निभाई। लुईस 21 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से यशस्वी जायसवाल और लियाम लिविंगस्टोन ने तेज बैटिंग की। लिविंगस्टोन 17 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए और जायसवाल दुर्भाग्यशाली रहे। वह 36 गेंद में 49 रन बनाकरआउट हो गए। इस बीच महिपाल लोमरोर ने मोर्चा संभाला और दीपक हूडा के ओवर में 24 रन बनाए। यह पारी का सोलहवां ओवर था और स्कोर 160 के पार पहुँच गया। इस बीच मोहम्मद शमी ने रियान पराग को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इस बीच अर्शदीप की गेंद पर लोमरोर भी आउट हो गए। उन्होंने 17 गेंद में 43 रन बनाए। अंतिम ओवरों में मोहम्मद शमी और अर्शदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी की और रन नहीं दिए। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 185 रन बनाकर आउट हो गई। अर्शदीप ने 32 रन देकर 5 विकेट हासिल किये। शमी ने भी 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने बेहतरीन शुरुआत की। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने जिम्मेदारी से बैटिंग करते हुए रन बनाए। दोनों ने तेजी भी दिखाई और समझ भी दिखाई। पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई। राहुल 33 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हुए तब यह भागीदारी टूटी, उन्हें चेतन सकारिया ने आउट किया। मयंक अग्रवाल अपने अर्धशतक के बाद भी बेहतर खेल रहे थे लेकिन उन्हें 67 रन पर राहुल तेवतिया ने चलता किया। उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया। इसके बाद एडेन मार्करम और निकोलस पूरन टीम को लक्ष्य के करीब लेकर गए। अंतिम ओवर में जीत के लिए 4 रन चाहिए थे और यहाँ से मैच बदल गया। कार्तिक त्यागी ने पूरन को 32 रन पर सैमसन के हाथों कैच कराया। इसके बाद दीपक हूडा को भी उन्होंने बिना खाता खोले सैमसन के हाथों कैच आउट कर दिया। अंतिम गेंद पर 3 रन की जरूरत थी लेकिन फैबियन एलेन के सामने त्यागी ने गेंद खाली निकालते हुए 2 रन से टीम को जीत दिलाई। एडेन मार्करम 26 रन बनाकर सामने खड़े रह गए। रॉयल्स के लिए कार्तिक त्यागी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।
संक्षिप्त स्कोर
राजस्थान रॉयल्स: 185/10
पंजाब किंग्स: 183/4