RR vs MI, IPL 2021 - मुंबई इंडियंस की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार जीत, प्लेऑफ की उम्मीदें कायम

RR vs MI, IPL 2021 (Photo - IPL)
RR vs MI, IPL 2021 (Photo - IPL)

IPL 2021 के 51वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को शारजाह में मुंबई इंडियंस (RR vs MI) ने 8 विकेट से बुरी तरह हराया और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए । राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 90/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुम्बई इंडियंस ने इशान किशन के धुआंधार अर्धशतक की मदद से नौवें ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर जबरदस्त जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस एकतरफा हार के कारण प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और क्विंटन डी कॉक एवं क्रुणाल पांड्या की जगह इशान किशन एवं जेम्स नीशम को शामिल किया गया। राजस्ठान रॉयल्स की टीम में मयंक मारकंडे एवं आकाश सिंह की जगह श्रेयस गोपाल और कुलदीप यादव को मौका मिला।

राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका चौथे ओवर में 27 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (12) के रूप में लगा। इसके बाद छठे ओवर में 41 के स्कोर पर एविन लुईस भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 41/2 था और उसके बाद रॉयल्स की बल्लेबाजी बुरी तरह बिखर गई।

सातवें ओवर में 41 के ही स्कोर पर संजू सैमसन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। नौवें ओवर में 48 के स्कोर पर शिवम दुबे (3) और 10वें ओवर में 50 के स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स भी सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 15वें ओवर में 71 के स्कोर पर राहुल तेवतिया (20 गेंद 12), 16वें ओवर में 74 के स्कोर पर श्रेयस गोपाल (0) और 17वें ओवर में 76 के स्कोर पर डेविड मिलर (23 गेंद 15) भी आउट हो गए। 19वें ओवर में 82 के स्कोर पर चेतन सकारिया (6) भी चलते बने।

मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने 8 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 90 के स्कोर तक पहुंचाया। कुलदीप यादव खाता खोले बिना नाबाद रहे। रॉयल्स का एक भी बल्लेबाज 24 से ज्यादा रन नहीं बना सका। मुंबई इंडियंस की तरफ से नाथन कूल्टर-नाइल ने चार, जेम्स नीशम ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।

RR vs MI, IPL 2021 (Photo - IPL)
RR vs MI, IPL 2021 (Photo - IPL)

छोटे लक्ष्य के जवाब में रोहित शर्मा ने 13 गेंदों में 22 रनों की तेज पारी खेली लेकिन चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर वह आउट हो गए। छठे ओवर में 56 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (8 गेंद 13) भी आउट हो गए। हालाँकि इशान किशन ने 25 गेंदों में 50 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम को 70 गेंद शेष रहते एकतरफा जीत दिला दी। हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल्स की तरफ से चेतन सकारिया एवं मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने एक-एक विकेट लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now