IPL 2021 - रवि बिश्नोई ने सूर्यकुमार यादव के विकेट को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

सूर्यकुमार यादव को आउट करने के बाद रवि बिश्नोई (Photo - IPLT20)
सूर्यकुमार यादव को आउट करने के बाद रवि बिश्नोई (Photo - IPLT20)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के विकेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव का विकेट उनके लिए सबसे बढ़िया रहा क्योंकि वो गेंद को पूरी तरह से मिस कर गए थे।

रवि बिश्नोई ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को एक बेहतरीन गुगली पर बोल्ड कर दिया। वो गेंद को बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और क्रीज पर आते ही पहली ही गेंद पर आउट हो गए। रवि बिश्नोई ने दो गेंद पर लगातार दो विकेट चटकाकर मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका दिया। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए।

सूर्यकुमार यादव को जिस तरह से मैंने आउट किया वो काफी शानदार रहा - रवि बिश्नोई

पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस शानदार परफॉर्मेंस को लेकर रवि बिश्नोई ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

दोनों ही मैचों में मेरा प्लान एकदम सिंपल था। मैं विकेट टू विकेट गेंदबाजी करना चाहता था और बिल्कुल भी रन नहीं देना चाहता था। सूर्यकुमार यादव के विकेट का जहां तक सवाल है तो मैंने यही सोचा था कि नया बल्लेबाज आने पर मैं गुगली डालुंगा। अगर उन्होंने गुगली को पिक कर लिया तो फिर कोई बात नहीं और अगर नहीं पिक कर पाए तो फिर मुश्किल में पड़ सकते हैं। मैं वही कोशिश कर रहा था। मैं स्टंप की लाइन में ही गेंद को रखना चाह रहा था। जहां तक रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के विकेट की बात है तो मुझे सूर्यकुमार यादव के विकेट में ज्यादा मजा आया। क्योंकि वो गेंद को पूरी तरह से मिस कर गए और बोल्ड हो गए।

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में छह विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना पाई और जवाब में मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता