रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हेड कोच साइमन कैटिच ने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कैटिच ने पाटीदार को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किए जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अनुभव मिलने पर वो काफी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
आरसीबी को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 180 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल जल्द आउट हो गए। उसके बाद रजत पाटीदार को बैटिंग करने के लिए भेजा गया। हालांकि उनकी बैटिंग काफी स्लो रही। 15वें ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने 30 गेंद पर सिर्फ 31 रन बनाए। तब तक जरूरी रन रेट काफी बढ़ चुका था।
ये भी पढ़ें: हरप्रीत बरार ने एबी डीविलियर्स के विकेट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया क्या प्लानिंग थी
पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में साइमन कैटिच ने रजत पाटीदार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
रजत पाटीदार टीम में काफी अच्छी तरह से सेटल हो गए हैं। ये उनका पहला आईपीएल सीजन है और वो पहले से ही काफी प्रतिभा दिखा चुके हैं। खासकर प्रैक्टिस मुकाबलों में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 20 गेंद पर 31 रन बनाए जो काफी उपयोगी योगदान था। आज उनको बल्लेबाजी के दौरान मुश्किलें आईं। पंजाब को श्रेय जाता है जिन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने कोशिश जरुर की लेकिन विकेट बैटिंग के लिए अच्छा नहीं था। रजत पाटीदार बहुत ही अच्छे बल्लेबाज हैं और अनुभव से उन्हें फायदा मिलेगा।
इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने भी पाटीदार को तीसरे नंबर पर भेजने के फैसले का सपोर्ट किया था। उन्होंने कहा था,
हमारी टीम का कंपोजिशन ऐसा है कि रजत पाटीदार तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं। अगर आप पिछले मुकाबले को देखें तो उन्होंने गेम को काफी अच्छी तरह से कंट्रोल किया था। हम उन्हें तीसरे नंबर पर खेलने की फ्रीडम देते हैं और कभी-कभी ये काम नहीं करता है। भले ही उनका प्रदर्शन आज अच्छा नहीं रहा लेकिन वो एक क्वालिटी प्लेयर हैं।
ये भी पढ़ें: के एल राहुल ने हरप्रीत बरार के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी