रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम के दो नए खिलाड़ियों वनिंदू हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि श्रीलंका के इन दो खिलाड़ियों से टीम को काफी फायदा होगा।
शनिवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने हसरंगा और चमीरा को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के होने से यूएई की कंडीशंस में टीम को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा,
एडम जैम्पा और केन रिचर्डसन पहले हाफ में हमारे साथ थे लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने नहीं खेलने का फैसला किया और उन्होंने जो कारण बताया है वो काफी वाजिब है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर हमने वनिंदू हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा को शामिल किया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने श्रीलंका के लिए काफी सारा क्रिकेट खेला है और इस तरह की पिचों पर कैसे खेला जाता है उसे अच्छी तरह से जानते हैं। उनके पास जो स्किल है उससे टीम को काफी फायदा होने वाला है। इन दोनों खिलाड़ियों के आने से विविधता आ गई है और इससे टीम और मजबूत बन गई है।
आरसीबी ने रिप्लेसमेंट के तौर पर हसरंगा और चमीरा को साइन किया है
आपको बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल के सेकेंड फेज के लिए श्रीलंका के दो खिलाड़ियों वनिंदू हसरंगा और दुश्मंथा चमीरा को साइन किया है। वहीं सिंगापुर के टिम डेविड को भी टीम में शामिल किया है। एडम जैम्पा, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वनिंदू हसरंगा की अगर बात करें तो वो एक जबरदस्त स्पिन गेंदबाज हैं।
आरसीबी की टीम आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने बेहतर प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी और इस बार उनकी कोशिश खिताब का सूखा खत्म करने की होगी। पहले हाफ में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में वो तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 7 मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है। दिल्ली कैपिटल्स पहले और चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर है। जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस चौथे पायदान पर है।