आईपीएल 2021 (IPL) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच शारजाह में खेला जाएगा।
आईपीएल 2021 के लीग स्टेज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 में से 9 मैचों में जीत हासिल की और 18 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे, वहीं केकेआर की टीम 14 मैचों में 7 जीत और बेहतर नेट रन रेट के कारण चौथे स्थान पर रही।
आरसीबी की टीम में देवदत्त पडीक्कल और ग्लेन मैक्सवेल बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ मैचों में श्रीकर भरत ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। केकेआर की बैटिंग की बात की जाए तो शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया है। केकेआर के लिए बड़ा सवाल आंद्रे रसेल की फिटनेस है, अब तक इस बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
RCB vs KKR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों में कोलकाता की टीम आगे रही है। केकेआर ने 15 और आरसीबी ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले सीजन दो मैचों में केकेआर को हराया था। हालांकि इस सीजन दोनों ही टीमें एक दूसरे को एक-एक बार हरा चुकी हैं।
3. वर्तमान खिलाड़ियों में आरसीबी की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 735 रन बनाए हैं।
4. केकेआर की तरफ से आरसीबी के खिलाफ आंद्रे रसेल ने 11 पारियों में सबसे ज्यादा 339 रन बनाए हैं।
5. आरसीबी की तरफ से केकेआर के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 17 विकेट लिए हैं।
6. केकेआर की तरफ से आरसीबी के खिलाफ सुनील नारेन ने 16 विकेट चटकाए हैं।