आईपीएल (IPL) में आरसीबी (RCB) की टीम ने एक बार फिर से इतिहास दोहराया है। केकेआर के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में पराजय के साथ ही आरसीबी की टीम अब बाहर हो गई है। विराट कोहली का बतौर कप्तान आरसीबी के लिए यह अंतिम मैच था। वह कप्तानी छोड़ने का ऐलान पहले ही कर चुके थे। फैन्स और खुद कोहली के लिए भी हारना निराशाजनक रहा है।
पहले खेलते हुए आरसीबी ने शारजाह में 7 विकेट पर 138 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने अंतिम ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया और दूसरा क्वालीफायर मैच खेलने की दिशा में कदम बढ़ा दिए। केकेआर ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में आरसीबी से बेहतर खेल दिखाया और मुकाबला जीत लिया। कोहली की कप्तानी में अंतिम बार भी मैच हारने को लेकर ट्विटर पर बड़ी प्रतिक्रियाएं आई।
(10 खिलाड़ियों के साथ सबसे अधिक मैच खेलने और आज कीमत चुकाने वाले बैंगलोर के लिए बुरा महसूस करें। लकी चार्म खिलाना है तो कर्ण शर्मा से बेहतर कौन ही है)
(आरसीबी को लेकर वीरेंदर सहवाग के साथ सहमत हूँ)
(विराट कोहली की एक बार फिर से चोकर कप्तानी)
(बतौर कप्तान आरसीबी के लिए विराट कोहली का कार्यकाल खत्म, कप्तान के रूप में आईपीएल ट्रॉफी जीतने की इच्छा समाप्त हो गई)
(आईपीएल में विराट कोहली के कप्तानी करियर का अंत...यह दिल दहला देने वाला है कि हमने उनको आईपीएल ट्रॉफी उठाते हुए कभी नहीं देखा।)
(बेहतर प्रदर्शन और अच्छी कप्तानी के बाद भी विराट कोहली और टीम को हारते हुए देखना निराशाजनक है)