केकेआर (KKR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आरसीबी (RCB) की टीम का खेल एकदम से बदल गया। इसके श्रेय सुनील नारेन की जबरदस्त गेंदबाजी को जाता है। उन्होंने महज 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। केएस भरत, एबी डीविलियर्स, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल जैसे नामों को नारेन ने पवेलियन की राह दिखाई।
एक समय ऐसा था जब आरसीबी की टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 87 रन बनाए थे। इसके बाद नारेन ने पासा पलट दिया। उन्होंने अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से आरसीबी की टीम को रन रेट में भी नीचे ला दिया और तेजी से रन बनाने से भी रोक दिया। शारजाह में नारेन की धाकड़ गेंदबाजी के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई। आरसीबी की टीम 7 विकेट पर 138 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई। ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं के बारे में आपको जरुर जानना चाहिए।
(जब कोई कैच छोड़ता है तो सुनील नारेन का रिएक्शन)
(वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, सुनील नारेन, इनको प्रणाम है)
(केएस भरत, एबी डीविलियर्स, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को आउट करने के बाद सुनील नारेन जश्न मनाते हुए)
(सुनील नारेन क्या खिलाड़ी है)
(सुनील नारेन के गेंदबाजी आंकड़े जबरदस्त रहे हैं)
(इस सीजन सुनील नारेन वास्तव में अच्छा कर रहे हैं)
(जब सबसे ज्यादा मायने रखनी वाली स्थिति थी, सुनील नारेन ने उत्कृष्ट गेंदबाजी की, एक्शन के बदलने के समय से वह चर्चा में रहे हैं)
(केकेआर के गेंदबाजी लाइन अप, विशेषकर सुनील नारायण द्वारा पावर प्ले के बाद शानदार वापसी, उम्मीद है कि बल्लेबाज अंत तक हमें हैरान करके नहीं छोड़ेंगे)