Create

IPL 2021 - बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की खतरनाक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

बुमराह ने मैच में मुंबई की वापसी कराई  (फोटो - IPL)
बुमराह ने मैच में मुंबई की वापसी कराई (फोटो - IPL)

आरसीबी (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया। इसका श्रेय जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के अंतिम दो ओवरों को जाना चाहिए। दोनों इ मिलकर अंतिम दो ओवरों में महज 9 रन दिए। बुमराह ने मैक्सवेल और डीविलियर्स को पवेलियन की राह दिखाई। 18 ओवर में आरसीबी का स्कोर 156 रन था और पारी खत्म होने तक यह 165 रन तक ही पहुँच पाया। इस तरह से मुंबई ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन कर डेथ ओवरों में आरसीबी को रोक दिया। इसके बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखी गई। बुमराह और बोल्ट की तारीफ हो रही है।

What a champion bowler! Brought @mipaltan back in the game. #Bumrah #RCBvsMI #IPL2O21

(जसप्रीत बुमराह क्या चैम्पियन गेंदबाज हैं जो मुंबई को मैच में वापस लेकर आए)

RCB are least 20 runs short with the kind of momentum they had until the last 3 overs. Now the real test begins with them trying to defend this total. I feel there isn’t enough runs on the board #RCB #IPL2021 #RCBvsMI

(जिस तरह का मोमेंटम आरसीबी ने सेट किया था, उस हिसाब से वे 20 रन कम हिं, अब उन्हें स्कोर को डिफेंड करना होगा, मुझे लगता है है कि ज्यादा रन नहीं हैं)

5 runs in last 11 balls. #RCB choked in death overs again. Brilliant bowling by #MI Bumrah & Boult in last two overs for 3 wickets!#MIvsRCB #RCBvsMI

(अंतिम 11 गेंद में 5 रन, आरसीबी डेथ ओवरों में फिर से चोक कर गई, बुमराह और बोल्ट ने अंतिम दो ओवरों में 3 विकेट हासिल किये)

Lagta hai is bar #RCB dil b nai jeet payegi 😝 #RCBvsMI #IPL2O21 #IPLinUAE
Poor finish from RCB and excellent last two overs from MI. RCB is 15 to 20 runs short I feel. #RCBvsMI

(आरसीबी की तरफ से खराब फिनिश और मुंबई की तरफ से अंतिम दो बेहतरीन ओवर)

#RCB in death overs: itna wickets bacha kay kya karenge. Sabko batting milna chahiye, ekk ball hi sahi.#RCBvsMI #VIVOIPL #iplmemes @StarSportsIndia
A B DISAPPOINTED #IPL2O21 #RCBvsMI 😏Don’t pick him next time please @RCBTweets

(एबी ने निराश किया है, अगले मैच में उन्हें पिक मत करो)

Bumrah & Boult in death overs are 💥 #RCBvsMI

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment