हर्षल पटेल की हैट्रिक और मुंबई की बुरी तरह हार को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

हर्षल पटेल ने मैच का रुख ही बदल दिया (फोटो - IPL)
हर्षल पटेल ने मैच का रुख ही बदल दिया (फोटो - IPL)

आरसीबी (RCB) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बुरी तरह हराया है जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। 111 रनों के मामूली स्कोर पर मुंबई आउट हो गई और आरसीबी ने 54 रनों से जीत दर्ज की। इसमें सबसे बड़ा हाथ हर्शल पटेल का रहा जिन्होंने हैट्रिक ली। हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड और राहुल चाहर को पटेल ने लगातार आउट किया। अंतिम विकेट भी उनको ही मिला। कुल 4 विकेट लेकर उन्होंने मुंबई की पारी को समाप्त कर दिया। युजवेंद्र चहल ने 3 और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 2 विकेट हासिल किये। इस तरह से आरसीबी की गेंदबाजी यूनिट ने मुंबई इंडियंस को बुरी तरह हराया।

166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की थी। क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत की थी। दोनों ने अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। इन दोनों के विकेट गिरते ही सभी बल्लेबाज आउट होकर चलते बने। सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और किरोन पोलार्ड बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। यही कारण है कि मुंबई ने यूएई में लगातार तीन मैचों में हार का सामना किया है। मुंबई के लिए अब प्लेऑफ़ तक का सफर तय करना मुश्किल नजर आ रहा है।

(हर्षल पटेल हैट्रिकमैन, युवा खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन)

(हर्षल पटेल आग उगल रहे हैं, हैट्रिक)

(प्रवीण कुमार और सैमुएल्स बद्री के बाद हर्षल पटेल हैट्रिक लेने वाले तीसरे आरसीबी के गेंदबाज)

(क्या शानदार गेंदबाजी, सच कहूँ तो हैट्रिक के हकदार थे)

(मैं आरसीबी की आलोचना करता हूँ लेकिन हर्शल पटेल और मैक्सवेल को लेने का फैसला लम्बे समय तक याद रखा जाएगा)

(क्रुणाल पांड्या को बैन करो, वह कुछ नहीं कर रहे हैं पोलार्ड को नम्बर 4-5 पर बैटिंग के लिए लाओ ताकि पिच को समझने का समय मिले और वह हिट मार सके)

(इशान किशन और सूर्या को वर्ल्ड कप टीम से बाहर करना होगा)

(भारत के लिए सूर्या और इशान की फॉर्म चिंता का विषय है)

Quick Links

App download animated image Get the free App now