ग्लेन मैक्सवेल की पंजाब के खिलाफ तूफानी पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

ग्लेन मैक्सवेल ने पंजाब के गेंदबाजों की धुनाई की (फोटो - IPL)
ग्लेन मैक्सवेल ने पंजाब के गेंदबाजों की धुनाई की (फोटो - IPL)

पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शारजाह में मैच के दौरान आरसीबी (RCB) की तरफ से धाकड़ बैटिंग की गई। इस बार स्पिन पिच का फर्क भी बल्लेबाजों के ऊपर नहीं पड़ा। आरसीबी के लिए कुछ बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग की। सबसे आगे ग्लेन मैक्सवेल का नाम लिया जाना चाहिए। 164 रन के स्कोर में मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के आए।

पंजाब की तरफ से मैक्सवेल पिछले सीजन में खेले थे और इस बार उसी टीम के खिलाफ इस तरह की तूफानी बैटिंग को लेकर ट्विटर पर भी कई बड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। फैन्स ने मैक्सवेल की बैटिंग को लेकर कुछ मीम भी शेयर किये।

(बिश्नोई के खिलाफ शारजाह की पिच पर मैक्सवेल ने 97 मीटर का छक्का जड़ा जिसे कई लोग शब्दों में भी नहीं कर सकते)

(यह मैक्सवेल का बेस्ट वर्जन है, 2014 के मैक्सवेल से बेहतर और परिपक्व है)

(मैक्सवेल ने एक बार फिर से साबित किया है कि वे क्यों इस प्रारूप में बेस्ट हैं)

(जब आपके पास मैक्सवेल है, तो सब कुछ ठीक है)

(जब मैक्सवेल ने अपना बल्ला ऊपर उठाया तो केएल ने जल्दी से उधर मुंह कर लिया)

(शारजाह और मैक्सवेल, कहने के लिए यही पर्याप्त है)

(मैक्सवेल का आईपीएल 2020 का प्रदर्शन और इस बार का प्रदर्शन हमेशा स्कैम रहेगा)

Quick Links