IPL 2021 - RCB vs SRH हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
आरसीबी vs सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credit - IPLT20)
आरसीबी vs सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अबुधाबी में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

आईपीएल 2021 में आरसीबी की टीम 12 मैचों में 8 जीत और 16 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में सिर्फ दो जीत और 4 अंक के साथ आखिरी स्थान पर है।

आरसीबी की टीम चाहेगी कि वो इस मुकाबले में जीत हासिल करके अंक तालिका में टॉप 2 में फिनिश करने की कोशिश करें ताकि उन्हें फाइनल में जाने के लिए एक अतिरिक्त मौका मिले। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सम्मान बचाने की लड़ाई है।

इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच बीच हे डू हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड डू हेड आंकड़े

1.सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अभी तक हुए मैचों में सनराइजर्स ने 10 और आरसीबी ने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

2. इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने जीत हासिल की थी।

2.वर्तमान खिलाड़ियों में सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सबसे ज्यादा 647 रन बनाए हैं। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना काफी कम ही है।

3.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से भी उनके कप्तान विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा 564 रन बनाए हैं।

4.सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए हैं।

5.आरसीबी की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 16 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।

Quick Links

Edited by Nitesh