सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आरसीबी (RCB) ने उम्मीद के अनुरूप खेल का प्रदर्शन किया है। आरसीबी ने अपनी तगड़ी गेंदबाजी को इस मैच में भी दिखाया और सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट पर 141 रनों के स्कोर पर रोक दिया। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन जेसन रॉय के बल्ले से आए जिन्होंने 44 रन की पारी खेली। केन विलियमसन के बल्ले से भी 31 रनों की पारी देखने को मिली।
हर्षल पटेल इस सीजन धाकड़ खेल दिखा रहे हैं और अपनी गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों को खासा परेशान भी कर रहे हैं। पटेल ने कुल 3 विकेट हासिल करते हुए हैदराबाद की टीम को कम स्कोर पर रोकने में टीम की मदद की। इस खप्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(पर्पल कैप के लिए तारीफ करने को यह ट्वीट है, क्या सीजन रहा है)
(आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हर्षल पटेल ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया)
(हर्षल की धीमी गेंद अब भी रहस्य क्यों है? जब हर बॉल धीमी गेंद है तो बल्लेबाज क्यों पिक नहीं कर पा रहे हैं, ज्यादातर ऑफ कटर्स ही हैं पता नहीं क्यों बल्लेबाज परेशान हो रहे हैं)
(हैदराबाद के लिए यह सीजन परिवार के एलबम में शर्मिंदा करने वाली बचपन की फोटो जैसा है)
(अगले सीजन सिराज सबसे ज्यादा विकेट के हकदार हैं)
(मेंटर और कोच सहित हैदराबाद को पूरी टीम बदलने की आवश्यकता है)