आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मुंबई इंडियंस के लिए ये मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है।
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें हैं। मुंबई ने पांच बार तो केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। गुरूवार को इन दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है। केकेआर अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है तो मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई का पलड़ा केकेआर के खिलाफ भारी है। मुंबई ने केकेआर के खिलाफ अब तक हुए 28 मैचों में से 22 में जीत हासिल की है।
पिछले रिकॉर्ड्स पर मैं ज्यादा भरोसा नहीं करता हूं - रोहित शर्मा
हालांकि मुंबई इ्ंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि वो आंकड़ों पर यकीन नहीं करते है। उनके मुताबिक आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद केकेआर काफी कॉन्फिडेंस में होगी और उन्हें हराना आसान नहीं होगा। मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो पिछले रिकॉर्ड्स के मेरे लिए कोई मायने नहीं होते हैं। क्योंकि टी20 मुकाबले में आप मैच के दिन कैसा प्रदर्शन करते हैं वो मायने रखता है। केकेआर एक बेहतरीन टीम है। उन्होंने काफी अच्छी क्रिकेट खेली है और पिछले मैच में मिली जीत के बाद वो कॉन्फिडेंस में होंगे। इसी वजह से हमारे लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। मुझे पता है कि केकेआर के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड काफी शानदार है लेकिन हमें आज होने वाले मैच के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पिछले 10 में से 9 मैच केकेआर के खिलाफ जीते हैं। इस सीजन के पहले मुकाबले में भी उन्होंने केकेआर को 10 रन से हराया था। राहुल चाहर ने उस मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की थी।