मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लगातार दूसरी बार भी एक कम स्कोर के बाद जीत दर्ज करते हुए दिखा दिया कि इस टीम के पास गेंदबाजों की कैसी खेप है। 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम 137 रन बनाकर आउट हो गई। मुंबई ने सामूहिक प्रयास करते हुए यह जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत के बाद कुछ बड़ी बातें कही हैं।रोहित ने कहा कि गेंदबाजी इकाई की ओर से यह एक बेहतरीन प्रयास था। हमें पता था कि यह आसान नहीं होगा। इस पिच पर जब आप अच्छी गेंदबाजी कर रहे हों, यह आसान नहीं है। मुझे लगा कि यह इस पिच पर अच्छा स्कोर है। आपने दोनों टीमों को पावरप्ले को भुनाने का प्रयास करते देखा। मुझे लगता है कि हम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे।रोहित शर्मा का पूरा बयानमुंबई के कप्तान ने यह भी कहा कि इन सभी लोगों ने इस तरह की पिचों पर काफी क्रिकेट खेला है। कुछ सुधार के लिए क्षेत्र हैं। मुझे लगता है कि पिच धीमी और धीमी हो गई। राहुल अपने चौथे ओवर में गेंद घुमा रहे थे, जो 12वां या 13वां ओवर था। मुंबई में ऐसा नहीं होता है। साथ ही गेंद भी रिवर्स हो रही थी। धीमेपन से बल्लेबाजों को खेलने में दिक्कत हुई।https://t.co/lHSQdt5txt pic.twitter.com/xwmj3nprQ8— Mumbai Indians (@mipaltan) April 17, 2021रोहित शर्मा ने आगे कहा कि एक सेट बल्लेबाज ऐसा होना चाहिए जो मैच को आगे तक लेकर जाए, जो यहां खेल रही सभी टीमों के लिए नहीं हो रहा है। पोली (पोलार्ड) ने पिछले सालों में हमारे लिए पीछे रहकर ऐसा किया है। हमें उन पर भरोसा है। यह सब उन्हें (पिच पर) बीच में थोड़ा समय मिलने पर है। हमारी फील्डिंग वास्तव में आज रात अच्छी थी, यही कुछ है जिस पर हम गर्व करते हैं। वो रन आउट और कैच।